राकेश ओमप्रकाश मेहरा की अगली फिल्म ‘फन्ने खान’ इनदिनों फिल्म की कास्टिंग को लेकर खूब सुखियों में है. फिल्म की कास्ट को लेकर हालिया चर्चा ये है कि फिल्म में ऐश्वर्या राय और आर
माधवन रोमांस करते नजर आ सकते हैं. फैंस अभी तक ऐश्वर्या राय और माधवन की जोड़ी बनने की गुड न्यूज से बाहर भी नहीं निकले थे कि फिल्म को लेकर एक और खुलासा हुआ है. सुनने में आ
रहा है कि ऐश्वर्या के इस फिल्म को साइन करने का बहुत बड़ा कारण था.
दरअसल, फिल्म की कहानी बॉडी शेमिंग के मुद्दे पर बेस्ड है और इस दर्द को तो ऐश्वर्या बखूबी झेल भी चुकी हैं. याद है ना कैसे प्रेगनेंसी के बाद ऐश्वर्या को अपने मोटापे के लिए देश ही नहीं विदेशों
में भी आलोचना का शिकार होना पड़ा था.
मिस वर्ल्ड और भारत की सबसे खूबसूरत महिलाओं में शुमार ऐश्वर्या को फैंस लंबे अरसे तक ओवरवेट नहीं देख पाएं. हालांकि कुछ समय बाद जिम में पसीना बहाने के बाद ऐश्वर्या फिर से स्लिम
फिट अवतार में ढल गई थीं.
कहा जा रहा है कि फिल्म फन्ने खान की कहानी अनिल कपूर की ओवरवेट बेटी के इर्द-गिर्द घूमेगी, जो कि अपना वजन घटाने के लिए आतुर है. फिल्म में ऐश्वर्या मडोना और बेयॉन्स की तरह एक
पॉपुलर सिंगर का किरदार निभाएंगी.
खबरे ये भी हैं कि फिल्म फन्ने खान की कहानी बॉडी शेमिंग के खिलाफ कड़ा मैसेज देती है. आमतौर पर ऐश्वर्या स्क्रिप्ट को फाइनल करने में कई महीने लगाती हैं लेकिन यह फिल्म एक्ट्रेस ने सिर्फ
दो हफ्ते के अंदर ही साइन कर ली थी. फिल्म के लिए ऐश्वर्या मेकर्स की पहली पसंद थीं और जब उन्होंने इसे करने की हामी भरी तो उनकी खुशी का ठिकाना ना रहा.
जब अनिल कपूर की ओवरवेट बेटी ऐश्वर्या से मिलती है तो उनसे प्रेरित हो जाती है. ऐश्वर्या उसे वजन को लेकर परेशान ना होने की सलाह देती हैं और कहती हैं खुद से प्यार करो. फिल्म में ऐश्वर्या
उस लड़की की प्रेरणा बनती हैं.