68वें 'कान फिल्म फेस्टिवल' में ऐश्वर्या राय अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेरती नजर आईं.
ऐश्वर्या राय ने इंटरनेशनल ब्रांड लोरियल की इंडियन एंबेस्डर के तौर पर 'कान फेस्टिवल' में शिरकत की.
ऐश्वर्या इस पैनल में मशहूर इंडियन डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी के डिजाइन किए हुए जंपसूट ड्रेस में पहुंची.
लैंगिक समानता विषय पर चर्चा के लिए ऐश्वर्य राय पैनल का हिस्सा बनीं.
फिल्म 'कैरल' की स्क्रीनिंग के दौरान ऐश्वर्या राय रेड कारपेट पर एली साब के एमरल्ड ग्रीन गाउन में नजर आईं. इस गाउन में
ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत नजर आईं.
संयुक्त राष्ट्र के महिला पैनल में लैंगिक समानता पर चर्चा के दौरान ऐश्वर्या राय के साथ हॉलीवुड एक्ट्रेस सलमा हयाक
ने भी शिरकत की.
ऐश्वर्या राय 19 मई को 'कान फेस्टिवल' में अपनी अगली फिल्म जज्बा की स्क्रीनिंग के दौरान भी मौजूद होंगी.
ऐश्वर्या 'कान फेस्टिवल' में 20 मई को भी एक बार फिर रेड कारपेट पर जलवा बिखेरेंगी. वह 21 मई को एमफार समारोह में भी
शिरकत करेंगी. इस समारोह में उनके साथ उनके एक्टर पति अभिषेक बच्चन भी मौजूद होंगे.