ऐश्वर्या राय हाल ही में कान्स 2016 फेस्टिवल के लिए लोरियल ब्रांड की नई कलेक्शन को लॉन्च करने पहुंची. इसके अलावा इस साल कान्स फेस्टिवल
में 15 साल पूरे करने जा रहीं ऐश्वर्या राय की कान्स के साथ इतने सालों से जुड़े रहने की सफलता को सेलिब्रेट किया गया. ऐश्वर्या इस मौके पर फिश कट
मरमेड स्टाइल गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आईं.
ऐश्वर्या राय बच्चन इस साल कान फिल्म फेस्टिवल में भारत के प्रतिनिधित्व के 15 साल पूरे करेंगी.
साल 2002 में कान में पहली बार प्रतिनिधित्व करने वालीं 42 साल की एक्ट्रेस ऐश्वर्या ने कहा कि उनका सफर बहुत सुंदर रहा है.
ब्लू आई मेकअप, कर्ली हेयर लुक और उस पर खूबसूरत मुस्कान ने ऐश्वर्या के लुक में और ग्लैमर एड कर दिया.
ऐश्वर्या राय 13-14 मई को कान्स समारोह में शामिल होंगी. इसके अलावा एंबेसडर सोनम कपूर 15-16 मई को कान्स 2016 में शामिल हों
इस इवेंट के मौके पर एक सवाल के जवाब में ऐश ने कहा कि वह कान फिल्मोत्सव के लिए अपने अंदाज और पहनावे को लेकर परेशान नहीं हैं.
जल्द फिल्म 'सरबजीत' में अहम किरदार में नजर आने वाली ऐश्वर्या ने अपनी इस फिल्म के बारे में कहा कि उनकी फिल्म 'सरबजीत' के लिए कान
फिल्म फेस्टिवल एक अच्छा प्लेटफॉर्म होगा.