कान फेस्टिवल में एक के बाद खूबसूरत ड्रेसिस में नजर आने वाली ऐश्वर्या ने अपनी लेटेस्ट लुक से सबकों चौंका दिया.
ऐश्वर्या रेड कारपेट पर सफेद रफल स्टाइल गाउन में नजर आईं.
कान फिल्म फेस्टिवल में 'यूथ' फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान रेड कारपेट पर शानदार लुक में नजर आईं ऐश्वर्या राय पर हर किसी
की नजरें टिक गईं. ऐश्वर्या रेड कारपेट पर शादनदार ड्रेस में नजर आईं.
ऐश्वर्या ने डिजाइनर मोनोक्रोमैटिक स्टाइल के सफेद गाउन को इस खास मौके के लिए चुना. इस गाउन पर काले रंग के बीड्स और
कट वर्क की डिजाइनिंग की गई थी.
लोरियाल की ब्रांड एंबैसेडर ऐश्वर्या राय ने अपने फैन्स के साथ रूबरू होने के लिए लोरियाल के ट्विटर हैंडल से कई ट्वीट कर अपनी
तस्वीरें भी शेयर कीं.
ऐश्वर्या ने फैन्स के साथ रेड कारपेट के अलावा फ्रांस में बिताए गए बेहतरीन पलों की तस्वीरें भी ट्विटर पर शेयर की है.