scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

ऐश्वर्या ने पेश की ब्यूटी विद ब्रेन की मिसाल, भविष्य के लिए हैं ये सपने

ऐश्वर्या ने पेश की ब्यूटी विद ब्रेन की मिसाल, भविष्य के लिए हैं ये सपने
  • 1/6
ऐश्वर्या श्योरण ने ब्यूटी विद ब्रेन की मिसाल पेश की है. मिस इंडिया फाइनलिस्ट बन कर भी उन्होंने सिविल सर्वेंट बनने की राह नहीं छोड़ी. कड़ी मेहनत और लगन के साथ मॉडल से एक आईएएस ऑफिसर बनने का सपना रखने वाली  ऐश्वर्या ने आज तक से खास बातचीत में शेयर की अपनी UPSC सिविल सेवा की परीक्षा पास करने और एक मॉडल से रोल मॉडल बनने की कहानी.
ऐश्वर्या ने पेश की ब्यूटी विद ब्रेन की मिसाल, भविष्य के लिए हैं ये सपने
  • 2/6
ऐश्वर्या श्योरण ने कहा- मेरी लाइफ के ये पिछले पांच-सात दिन मेरे लिए बहुत स्पेशल है मेरा UPSC एग्जाम में पास होने के बाद मुझे इतने लोगो के फोन आ रहे हैं. सब मुझे बधाई दे रहे है सब मुझे में अपनी बहू-बेटी देख रहे हैं. सोशल मीडिया से लेकर फोन कॉल्स पर लोग लगातार मुझे बधाइयां दे रहे है ये मुझे बहुत अच्छा लग रहा है.

उन्होंने आगे कहा- मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि लोग मेरे बारे में इतनी बात करेंगे, मुझे रोल मॉडल कहेंगे, मुझे मीडिया का इतना सारा अटेंशन मिल रहा है, लोग मुझे इतना प्यार दे रहे है ये सब मेरे लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है.
ऐश्वर्या ने पेश की ब्यूटी विद ब्रेन की मिसाल, भविष्य के लिए हैं ये सपने
  • 3/6
अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए ऐश्वर्या ने कहा- जब मैं अपने स्कूल में थी, बाहरवीं क्लास में थी, तभी से मैंने ये सोच लिया था कि मुझे कुछ भी हो जाए सिविल सर्वेंट ही बनना है.  मुझे ऐसा लगता है कि जब आपकी कॉलेज लाइफ चल रही होती है तो आपको सिर्फ पढ़ाई में ही नहीं बाकी की एक्टिविटीज में भी हिस्सा लेते रहना चाहिए.

इस बारे में आगे उन्होंने कहा- आप जितना अपने आपको एक्स्प्लोर कर सकते हैं उस वक्त में जरूर कीजिए. सिर्फ पढ़ाई से आप एक कामयाब आदमी नहीं बन सकते. आपको एक कम्प्लीट वेल राउंडेड पर्सनालिटी बनना चाहिए.

तो मैंने कॉलेजे के दिनों में बहुत सारी एक्टिविटीज में पार्ट लिया और जब मैं सेकंड ईयर में आई तो मेरी मम्मी के कहने पर मैंने पहली बार मिस इंडिया पेजेंट में पार्ट लिया क्योंकि मेरी मम्मी का सपना था कि मैं एक बार मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लूं.

मैं वो पेंजेंट जीती तो नहीं लेकिन फाइनल्स में जरूर अपनी जगह बना पाई. उसके बाद से मुझे कई विज्ञापन कंपनी ने अप्रोच किया और मनीष मल्होत्रा से लेकर, ऋतू बेरी और बहुत से बड़े फैशन डिजाइनर के लिए मैंने रैंप वॉक की.
Advertisement
ऐश्वर्या ने पेश की ब्यूटी विद ब्रेन की मिसाल, भविष्य के लिए हैं ये सपने
  • 4/6
मॉडलिंग के बीच भी तैयारी करने को लेकर ऐश्वर्या ने कहा- मैंने सोचा अभी मेरे पास टाइम है इस बीच पहले अपने आपको मैं ग्रूम करूं और अपने सारे मॉडलिंग के प्रोजेक्ट्स खत्म करके सिविल सर्विस की तैयारी करूंगी. मैं सिर्फ कॉलेज के फ्री टाइम में ही मॉडलिंग करना चाहती थी. लेकिन मेरा असली लक्ष्य नेशन के लिए सर्व करना था.

फिल्मों में अगर एक्टिंग के रोल ऑफर हुए तो क्या करेंगी ये भी ऐश्वर्या ने बताया. वे बोलीं- सच कहूं तो मुझे एक्टिंग जरा सी भी नहीं आती है. वैसे भी मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं बॉलीवुड में आउंगी. हालांकि मुझे मॉडलिंग का काम अच्छा लगता था जो मैंने जम कर किया भी. लेकिन एक्टिंग और बॉलीवुड के बारे में मैंने कभी गंभीरता से नहीं सोचा.
ऐश्वर्या ने पेश की ब्यूटी विद ब्रेन की मिसाल, भविष्य के लिए हैं ये सपने
  • 5/6
उन्होंने आगे कहा- हां अभी के लिए आप अगर बात करें तो मेरा फोकस सिर्फ मेरी सर्विस पर है. अभी मुझे जॉब मिली नहीं है मैं जानना चाहती हूं कि मुझे कौन सी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.

ऐश्वर्या ने बताया कि वे समाज में भी बदलाव लाना चाहती हैं. उन्होंने कहा- मैं दो ऐसे काम करना चाहती हूं कि जो समाज में परिवर्तन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है पहला जैसा की अब्दुल कलाम जी ने कहा था कि एक टीचर, एक स्टूडेंट और एक पेन पूरे देश को बदल सकता है तो वो बात एकदम सही भी है. मैं आपने देश के एजुकेशन सिस्टम के लिए कुछ करना चाहूंगी ताकि हर महिला को अच्छी से अच्छी एजुकेशन मिल सके.
ऐश्वर्या ने पेश की ब्यूटी विद ब्रेन की मिसाल, भविष्य के लिए हैं ये सपने
  • 6/6
उन्होंने आगे कहा- जो सुविधा, जो प्रिवलेज मुझे मेरे परिवार और उन्हें उनके बड़ों से मिला वो हर किसी को नहीं मिल पता क्योंकि हमारा एजुकेशन सिस्टम ही ऐसा हैतो मैं इस क्षेत्र में जिम्मेदारी से काम करना चाहूंगी क्योंकि ये विषय मेरे दिल के करीब भी है.

और दूसरा हर एक महिला को एक सिविल सर्वेंट होने के नाते मेरा काम होगा कि जो महिलाएं फाइनेंसियल इंडिपेंडेंट होंगी तो ज्यादा अच्छी तरह से अपनी बात को खुलकर सबके सामने रख पाए. एक आत्मनिर्भर जिंदगी जीने का जज्बा रखें. मेरा खयाल है इससे भी सोशल और फाइनेंसियल डेवलोपमेन्ट में महिलाओं को और आगे ले जायेगा.

Advertisement
Advertisement