अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए ऐश्वर्या ने कहा- जब मैं अपने स्कूल में थी, बाहरवीं क्लास में थी, तभी से मैंने ये सोच लिया था कि मुझे कुछ भी हो जाए सिविल सर्वेंट ही बनना है. मुझे ऐसा लगता है कि जब आपकी कॉलेज लाइफ चल रही होती है तो आपको सिर्फ पढ़ाई में ही नहीं बाकी की एक्टिविटीज में भी हिस्सा लेते रहना चाहिए.
इस बारे में आगे उन्होंने कहा- आप जितना अपने आपको एक्स्प्लोर कर सकते हैं उस वक्त में जरूर कीजिए. सिर्फ पढ़ाई से आप एक कामयाब आदमी नहीं बन सकते. आपको एक कम्प्लीट वेल राउंडेड पर्सनालिटी बनना चाहिए.
तो मैंने कॉलेजे के दिनों में बहुत सारी एक्टिविटीज में पार्ट लिया और जब मैं सेकंड ईयर में आई तो मेरी मम्मी के कहने पर मैंने पहली बार मिस इंडिया पेजेंट में पार्ट लिया क्योंकि मेरी मम्मी का सपना था कि मैं एक बार मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लूं.
मैं वो पेंजेंट जीती तो नहीं लेकिन फाइनल्स में जरूर अपनी जगह बना पाई. उसके बाद से मुझे कई विज्ञापन कंपनी ने अप्रोच किया और मनीष मल्होत्रा से लेकर, ऋतू बेरी और बहुत से बड़े फैशन डिजाइनर के लिए मैंने रैंप वॉक की.