scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

ऐश्वर्या ने किया फिल्मफेयर के स्पेशल ट्रॉफी का अनावरण

ऐश्वर्या ने किया फिल्मफेयर के स्पेशल ट्रॉफी का अनावरण
  • 1/8
फिल्मफेयर ने सिनेमा के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बुधवार को एक स्वर्ण आधार वाली ट्रॉफी का अनावरण किया.
ऐश्वर्या ने किया फिल्मफेयर के स्पेशल ट्रॉफी का अनावरण
  • 2/8
इस ट्रॉफी का अनावरण बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के कर कमलों से हुआ.
ऐश्वर्या ने किया फिल्मफेयर के स्पेशल ट्रॉफी का अनावरण
  • 3/8
अनावरण के बाद ऐश्वर्या ने इस ट्रॉफी को अपने हाथों में उठाते हुए कहा, ‘इस ट्रॉफी को उठाना ही बहुत बड़ा सम्मान है और तब तो और भी जबकि 58वें आइडिया फिल्मफेयर अवार्ड में किसी भी श्रेणी के लिए मेरा नामांकन नहीं है.’
Advertisement
ऐश्वर्या ने किया फिल्मफेयर के स्पेशल ट्रॉफी का अनावरण
  • 4/8
ऐश्वर्या ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘मैं बहुत खास महसूस कर रही हूं. वैसे यह पहली बार है जब फिल्मफेयर में मेरा नाम नहीं है. पिछले साल मेरी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई क्योंकि मैं मां बनीं और आराध्या का जन्म हुआ.’
ऐश्वर्या ने किया फिल्मफेयर के स्पेशल ट्रॉफी का अनावरण
  • 5/8
ऐश्वर्या ने कहा, ‘फिल्मफेयर के लिए नामांकन नहीं होने के बावजूद मैं इस ट्रॉफी (ब्लैक लेडी) को आधिकारिक रूप में अपने साथ घर ले जा रही हूं. इस प्रकार मुझे अपने करियर के दौरान प्रत्येक साल के लिए नामांकन का सौभाग्य मिला है.’
ऐश्वर्या ने किया फिल्मफेयर के स्पेशल ट्रॉफी का अनावरण
  • 6/8
ऐश्वर्या ने अपने पहले फिल्मफेयर अवार्ड की यादें ताजा करते हुए कहा, ‘जब मुझे पहली बार फिल्मफेयर ट्रॉफी मिला तो मैंने बहुत खास महसूस किया. मुझे ‘हम दिल दे चुके सनम’ के लिए पहली बार यह ट्रॉफी मिला था. मेरे लिए इस ब्लैक लेडी को पकड़ना ऑस्कर मिलने के बराबर है.’
ऐश्वर्या ने किया फिल्मफेयर के स्पेशल ट्रॉफी का अनावरण
  • 7/8
उनसे जब यह पूछा गया कि क्या वो फिल्मों में वापसी की योजना बना रही हैं तो उन्होंने कहा, ‘मैं आपको कोई तारीख नहीं बता सकती. हां, इस क्रिएटिव क्षेत्र में कोई गारंटी नहीं है. मैं जब भी कोई फिल्म साइन करूंगी तो आपको जरूर बताऊंगी.’
ऐश्वर्या ने किया फिल्मफेयर के स्पेशल ट्रॉफी का अनावरण
  • 8/8
39 वर्षीय अदाकारा नवंबर 2011 में आराध्या के जन्म के समय से ही अवकाश पर हैं और कोई फिल्म नहीं कर रही हैं. गौरतलब है कि 58वां फिल्मफेयर अवार्ड समारोह का आयोजन मुंबई में 20 जनवरी को होगा.
Advertisement
Advertisement