पिछले दिनों रोड ट्रिप को लेकर चर्चा में रहे अजय देवगन और उनकी फैमिली अब यूरोप वेकेशन से लौट आए हैं. उन्हें पत्नी काजोल और बेटे युग के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
अजय देवगन ग्रे टी-शर्ट और ब्लू पैंट्स में नजर आएं. इसके साथ ही उन्होंने ग्रे बॉडर्र वाले गॉगल्स टीमअप किया था.
वहीं काजोल ब्लू एंड पिंक फ्लोरल ड्रेस में नजर आईं. ड्रेस के साथ उन्होंने जैकेट पहना था. युग भी ब्लू पैंट और जैकेट में नजर आए.
इन तस्वीरों में अजय की बेटी न्यासा नजर नहीं आईं. बता दें कि अजय और काजोल की बेटी न्यासा देवगन सिंगापुर में पढ़ाई करती हैं.
पिछली दिनों जब अजय की फैमिली रोड ट्रिप की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी तो लोगों ने उन्हें परफेक्ट फैमिली कहा था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय देवगन जल्द ही तानाजी: द अनसंग वॉरियर में नजर आएंगे. फिल्म में अजय देवगन तानाजी का किरदार निभाएंगे. यह 27 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी.
फिल्म में काजोल भी अहम भूमिका में होंगी. वे लक्ष्मी बाई का किरदार निभा रही हैं.
अजय देवगन को पिछली बार 'दे दे प्यार दे' में देखा गया था. फिल्म में तब्बू और रकुल प्रीत के साथ उनके रोमांस कॉमेडी दर्शकों को पसंद आई थी. वहीं काजोल की बात करें तो उन्हें पिछली बार ईला हेलीकॉप्टर में देखा गया था.