टीवी के मशहूर क्राइम सीरीज 'CID' में फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स' का प्रोमशन करने पहुंचे अजय देवगन.
भ्रष्टाचार के खिलाफ हल्ला बोलने वाले सिंघम को जब 'CID' की टीम का साथ मिला तो केस फट से सॉल्व हो गया.
'CID' के सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत और दया के साथ मिलकर बाजीराव सिंघम ने केस की गुत्थी सुलझाई.
'CID' अब तक का सबसे ज्यादा दिनों तक चलने वाला भारतीय टीवी सीरीज है. 21 जनवरी 1998 को इसका पहला एपिसोड प्रसारित किया गया था.
इससे पहले 'किक', 'एक विलन' और 'तलाश' जैसी फिल्मों का प्रमोशन 'CID' में किया गया है.
रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स' में अजय देवगन और करीना कपूर की लीड जोड़ी है. फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी.