scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अक्षय ने आरव के साथ की कुकिंग, तो शाहिद ने मीशा के साथ खेली फुटबॉल

अक्षय ने आरव के साथ की कुकिंग, तो शाहिद ने मीशा के साथ खेली फुटबॉल
  • 1/8
अगर आपको लगता है कि सेलिब्रेटी आपकी तरह अपने बच्चों के साथ वक्त नहीं बिताते, तो आप गलत हैं. पिछले दिनों सामने आई कुछ तस्वीरें बताती हैं कि सेलिब्रेटी भी अपने बिजी शेड्यूल में से अपने बच्चों के साथ वक्त बिताना नहीं भूलते हैं. इस तस्वीर में अक्षय और उनके बेटे आरव को ही देख लीजिए. आज ही टि्वंकल खन्ना ने ये फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इसमें अक्षय और आरव दोनों किचन में काम करते नजर आ रहे हैं.
अक्षय ने आरव के साथ की कुकिंग, तो शाहिद ने मीशा के साथ खेली फुटबॉल
  • 2/8
आमिर खान ने भी हाल ही में टि्वटर पर अपने बेटे आजाद और पत्नी किरन के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. वह पिछले काफी दिनों से रोम में छुट्टियां मना रहे थे.
अक्षय ने आरव के साथ की कुकिंग, तो शाहिद ने मीशा के साथ खेली फुटबॉल
  • 3/8
 रक्षाबंधन के मौके पर तुषार कपूर ने भी बहन एकता कपूर और अपने बेटे के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की थी. इससे साफ पता चलता है पापा के रोल में तुषार पूरी तरह फिट हो गए हैं.
Advertisement
अक्षय ने आरव के साथ की कुकिंग, तो शाहिद ने मीशा के साथ खेली फुटबॉल
  • 4/8
शाहिद कपूर को भी अपनी बेटी मीशा के साथ वक्त बिताना बहुत पसंद है. लगता है वो उसे स्पोर्ट्स में भेजने की तैयारी कर रहे हैं. तभी तो उन्होंने फुटबॉल खेलते हुए ये फोटो शेयर की है.
अक्षय ने आरव के साथ की कुकिंग, तो शाहिद ने मीशा के साथ खेली फुटबॉल
  • 5/8
सुष्मिता सेन भी इस मामले में पीछे नहीं हैं. वह भी अपनी गोद ली हुई बेटियों के साथ फन टाइम निकाल ही लेती हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर बर्थडे केक काटते हुए अपनी बेटियों की तस्वीर पोस्ट की थी.
अक्षय ने आरव के साथ की कुकिंग, तो शाहिद ने मीशा के साथ खेली फुटबॉल
  • 6/8
हाल ही में करीना कपूर खान भी अपने बेटे तैमूर अली खान और पति सैफ अली खान के साथ स्विट्जरलैंड से छुट्टियां बिताकर लौटे हैं. इन्हें साथ में देखने के लिए वैसे भी फैंस कुछ ज्यादा ही बेताब रहते हैं.
अक्षय ने आरव के साथ की कुकिंग, तो शाहिद ने मीशा के साथ खेली फुटबॉल
  • 7/8
बीते दिनों अपनी फिल्म मॉम को लेकर चर्चा में रहीं श्रीदेवी आजकल अपने मदरहुड को लेकर भी सुर्खियां बटोर रही हैं. वजह ये है कि वो ज्यादा से ज्यादा वक्त अपनी बेटियों के साथ बिताना पसंद करती हैं. अब जब उनकी बड़ी बेटी ने फिल्मों में करियर बिताने का फैसला किया है, तो उनकी मॉम अक्सर उनके साथ ही नजर आती हैं.
अक्षय ने आरव के साथ की कुकिंग, तो शाहिद ने मीशा के साथ खेली फुटबॉल
  • 8/8
रितिक रोशन और सुजैन खान को ही देख लीजिए. तलाक होने के बाद भी ये दोनों अपने बच्चों की खातिर अक्सर साथ नजर आ जाते हैं. कल सोनाली बेंद्रे के बेटे की बर्थडे पार्टी में भी दोनों अपने बच्चों रेहान और रिदान के साथ पहुंचे.
Advertisement
Advertisement