scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जब अक्षय और तापसी बोले 'नाम शबाना'...

जब अक्षय और तापसी बोले 'नाम शबाना'...
  • 1/9
ट्रेलर से ही दर्शकों में खासी दिलचस्पी जगा चुकी 'नाम शबाना' को लेकर अक्षय कुमार और तापसी पन्नू हाल ही में दिल्ली आए.


जब अक्षय और तापसी बोले 'नाम शबाना'...
  • 2/9
तापसी और अक्षय के अलावा फिल्म के प्रोड्यूसर नीरज पांडे, और साउथ के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन भी प्रमोशन के दौरान मौजूद थे.
जब अक्षय और तापसी बोले 'नाम शबाना'...
  • 3/9
हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था.  ट्रेलर में भरपूर एक्‍शन और सस्‍पेंस के साथ शानदार थ्रिलर देखने को मिला.
Advertisement
जब अक्षय और तापसी बोले 'नाम शबाना'...
  • 4/9
बता दें कि फिल्म को प्रमोट करने पूरी टीम दिल्ली के किसी फेमस अस्पताल में गए थे.
जब अक्षय और तापसी बोले 'नाम शबाना'...
  • 5/9
 मूवी में अक्षय कुमार का कैमियो रोल होगा.

जब अक्षय और तापसी बोले 'नाम शबाना'...
  • 6/9
यह थ्रि‍लर फिल्म 31 मार्च को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में मनोज वाजपेयी और अनुपम खेर का भी खास किरदार हैं
जब अक्षय और तापसी बोले 'नाम शबाना'...
  • 7/9
अक्षय कुमार ने इस इवेंट को और ज्यादा खास बनाया. उन्होंने बताया कि 'बेबी' और 'नाम शबाना' फिल्में किस तरह आपस में जुड़ी हैं.
जब अक्षय और तापसी बोले 'नाम शबाना'...
  • 8/9
फिल्म 'नाम शबाना' को अक्षय की सुपरहिट फिल्म 'बेबी' का प्रीक्वल बताई जा रही है.

जब अक्षय और तापसी बोले 'नाम शबाना'...
  • 9/9
हाल ही में तापसी की दो फिल्में 'रनिंग शादी' और 'गाजी अटैक' रिलीज हुई हैं. वह जल्द ही वरुण धवन के साथ फिल्म 'जुड़वां 2' की शूटिंग शुरू करेंगी.वही दूसरी ओर अक्षय की 'जॉली एलएलबी2' काफी हिट हुई है.
Pictures- Yogen Shah
Advertisement
Advertisement
Advertisement