scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अक्षय-ट्विंकल के बिना सैर पर निकली उनकी लाडली नितारा, दोस्त के साथ की मस्ती

अक्षय-ट्विंकल के बिना सैर पर निकली उनकी लाडली नितारा, दोस्त के साथ की मस्ती
  • 1/4
खिलाड़ी अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की बेटी नितारा को अक्सर अपने मम्मी-पापा के साथ ही देखा जाता है. जिसमें भी ट्विंकल और अक्षय अपनी लाडली का चेहरा कैमरे से छिपाते दिखते हैं. हाल ही में नितारा को अपनी दोस्त के साथ ईवनिंग वॉक पर देखा गया. इस दौरान नितारा के साथ उनकी नैनी भी मौजूद थी.
अक्षय-ट्विंकल के बिना सैर पर निकली उनकी लाडली नितारा, दोस्त के साथ की मस्ती
  • 2/4
व्हाइट टॉप, ग्रीन पेंट के साथ मैचिंग हेयरबैंड में नितारा बेहद ही क्यूट लग रही थीं. ईवनिंग वॉक का मजा लेते हुए नितारा बहुत खुश थीं. नितारा अपनी मम्मी ट्विंकल की तरह बहुत खूबसूरत दिखती हैं.

अक्षय-ट्विंकल के बिना सैर पर निकली उनकी लाडली नितारा, दोस्त के साथ की मस्ती
  • 3/4
नितारा को पहली बार मम्मी-पापा के बिना देखा गया है. बता दें, इस महीने 25 सितंबर को नितारा 5 साल की होने वाली हैं. यह पहला मौका है जब नितारा पूरी तरह से कैमरे में कैद हुई है. सोशल मीडिया पर नितारा के ये क्यूट तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.
Advertisement
अक्षय-ट्विंकल के बिना सैर पर निकली उनकी लाडली नितारा, दोस्त के साथ की मस्ती
  • 4/4

अक्षय और ट्विकंल अपने बच्चों को लेकर काफी प्रोटेक्टिव रहते हैं. वह दोनों चाहते हैं कि उनके बच्चे इस उम्र में ग्लैमर की दुनिया से दूर ही रहे और अपना बचपन एंजॉय करें. इसलिए सोशल मीडिया पर जब भी नितारा की फोटो शेयर करते हैं तो उसमें नितारा का चेहरा छिपा देते हैं. 
Advertisement
Advertisement