scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

इन्होंने तोड़ा है कई हीरोइंस का दिल, शादी के बाद भी नहीं बदली इमेज

इन्होंने तोड़ा है कई हीरोइंस का दिल, शादी के बाद भी नहीं बदली इमेज
  • 1/9
आज अक्षय कुमार स्विट्जरलैंड की हसीन वादियों में अपने परिवार के साथ होंगे. हों भी क्यों ना ! आज खिलाड़ी कुमार का जन्मदिन जो है. इस बार का जन्मदिन वह बेटी नितारा की फरमाइश पर स्विट्जरलैंड में मनाने की घोषणा पहले ही कर चुके थे. वैसे बात सिर्फ नितारा की ही नहीं, उनकी फिल्म टॉयलेट एक प्रेमकथा की सक्सेस को इंज्वॉय करने के लिए सेलिब्रेशन तो बनता ही है. वैसे बता दें कि अक्षय की ये फैमिली मैन की इमेज कुछ समय पहले ही बनी है. एक समय ऐसा भी था, जब इंडस्ट्री की कई पॉपुलर हीरोइंस के साथ उनका अफेयर रहा है.
इन्होंने तोड़ा है कई हीरोइंस का दिल, शादी के बाद भी नहीं बदली इमेज
  • 2/9
पूजा बत्रा से लेकर प्रियंका चोपड़ा और कटरीना कैफ तक अक्षय का नाम कई हीरोइंस के साथ जुड़ चुका है. हालांकि बाद में अक्षय ने ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली, मगर आज भी उनकी लव लाइफ के किस्से चर्चा में रहते हैं.
इन्होंने तोड़ा है कई हीरोइंस का दिल, शादी के बाद भी नहीं बदली इमेज
  • 3/9
बेशक अब पूजा बत्रा फिल्म इंडस्ट्री में बहुत ज्यादा एक्टिव नहीं हैं. मगर एक वक्त ऐसा था जब अक्षय और पूजा एक-दूसरे के काफी करीब थे. हालांकि ये उस वक्त की बात है, जब अक्षय खुद भी फिल्म इंडस्ट्री में इतना बड़ा नाम नहीं थे. कहा जाता है कि उस दौर में पूजा बत्रा का नाम मशहूर मॉडल्स में शुमार था और उन्हीं की वजह से अक्षय को बॉलीवुड के कॉन्टेक्ट्स मिले थे.
Advertisement
इन्होंने तोड़ा है कई हीरोइंस का दिल, शादी के बाद भी नहीं बदली इमेज
  • 4/9
आयशा जुल्का के साथ भी खिलाड़ी कुमार का नाम जुड़ चुका है. दोनों ने फिल्मी दुनिया में सक्सेस का स्वाद एक साथ ही चखा था. अक्षय और आयशा की पहली हिट फिल्म थी खिलाड़ी. इस फिल्म के बाद दोनों के बीच काफी अच्छा रिश्ता बन गया था.
इन्होंने तोड़ा है कई हीरोइंस का दिल, शादी के बाद भी नहीं बदली इमेज
  • 5/9
90 के दशक में रवीना टंडन हर तरफ सुर्खियां बटोर रही थीं. उसी दौर में उनकी अक्षय के साथ ऐसी केमिस्ट्री नजर आई कि हर कोई हैरान रह गया. टिप टिप बरसा पानी तो याद है ना आपको!! सन् 1994 में आई फिल्म मोहरा से दोनों की नजदीकियां जो बढ़ी, तो इतनी बढ़ी कि शादी की चर्चा भी होने लगी.
इन्होंने तोड़ा है कई हीरोइंस का दिल, शादी के बाद भी नहीं बदली इमेज
  • 6/9
बताया जाता है कि अक्षय ने वादा करने के बावजूद उनसे शादी नहीं की. कई इंटरव्यूज में खुद रवीना ने अक्षय के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में कहा था कि अक्षय ने उन्हें धोखा दिया. अक्षय जिस वक्त उनके साथ रिलेशनशिप में थे, तब वह किसी और लड़की से सगाई कर चुके थे.
इन्होंने तोड़ा है कई हीरोइंस का दिल, शादी के बाद भी नहीं बदली इमेज
  • 7/9
शिल्पा शेट्टी और अक्षय भी जब बड़े परदे पर साथ नजर आए, तो लोगों की निगाहें थम गईं. लेकिन शिल्पा को भी उनसे उस वक्त अलग होना पड़ा, जब उन्हें मालूम हुआ कि अक्षय उनकी बेस्ट फ्रेंड ट्विंकल खन्ना को भी डेट कर रहे हैं.
इन्होंने तोड़ा है कई हीरोइंस का दिल, शादी के बाद भी नहीं बदली इमेज
  • 8/9
इन सारे रिलेशनशिप्स के बाद आखिर खिलाड़ी कुमार ने अपनी इमेज में बदलाव करते हुए साल 2001 में राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली. आज दोनों के दो बच्चे हैं आरव और नितारा.
इन्होंने तोड़ा है कई हीरोइंस का दिल, शादी के बाद भी नहीं बदली इमेज
  • 9/9
हालांकि इसके बाद भी अक्षय का नाम प्रियंका चोपड़ा के साथ जुड़ चुका है. अंदाज, मुझसे शादी करोगी, ऐतराज और वक्त जैसी फिल्मों में दोनों साथ नजर आए. लोगों ने सिर्फ ऑन स्क्रीन ही नहीं, दोनों की ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री को भी नोटिस किया. हालांकि दोनों अपने इस रिलेशनशिप के बारे में हमेशा चुप्पी साधे रहे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement