अक्षय कुमार आज 50 साल के हो गए हैं. हाउसफुल 3 से लेकर एयरलिफ्ट और टॉयलेट-एक प्रेम कथा तक कई तरह के अलग-अलग किरदारों में खिलाड़ी कुमार अपने फैंस को लुभा चुके हैं.
बतौर एक्टर खिलाड़ी कुमार ने सन् 1991 में सौगंध फिल्म में शिवा के रोल से डेब्यू किया था. मगर जाने-माने निर्माता-निर्देशक साजिद खान की मानें, तो अक्षय का डेब्यू 1990 में हुआ था. उन्होंने एक जज का रोल किया था.
साजिद ने अक्षय को टि्वटर पर बर्थडे विश करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि अक्षय ने 27 साल पहले जज की भूमिका से स्टेज डेब्यू किया था.
वैसे बीते 27 सालों में अक्षय ने सिर्फ अपनी कॉमेडी से ही नहीं देशभक्ति से भरे किरदारों के जरिये भी खूब वाहवाही बटोरी है. रुस्तम में कमांडर रुस्तम पावरी के किरदार के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला था.
वैसे इन दिनों टीवी पर आ रहे लाफ्टर रियल्टी शो के प्रोमो में अक्षय को प्रेग्नेंट आदमी के रोल में भी पसंद किया जा रहा है.
बीते दिनों रिलीज हुई उनकी फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. इसमें उनके रोल की काफी तारीफ हुई.
बीते दिनों आई कुछ फिल्मों में अक्षय ने काफी तारीफ बटोरी है. इनमें एयरलिफ्ट भी एक है. इस फिल्म में निमरत कौर के साथ उनका निभाया किरदार भी सिर्फ दर्शकों ही नहीं आलोचकों को भी खूब पसंद आया था.