50 के होने के बाद भी खिलाड़ी कुमार एकदम परफेक्ट नजर आते हैं. सुबह चार बजे से रात के दस बजे तक का उनका डेली रूटीन भी तय रहता है. रविवार का दिन वो हमेशा फैमिली के साथ बिताते हैं.
अब ऐसे में उनकी तारीफ तो बनती ही है. उनके जन्मदिन के मौके पर बॉलीवुड स्टार्स ने जहां सोशल मीडिया के जरिये उन्हें विश किया है, वहीं उनकी तारीफ करने से भी पीछे नहीं रहे.
सनी देओल ने जो लिखा है, उसे पढ़कर तो अक्षय फूले नहीं समा रहे होंगे. सनी पाजी ने लिखा है-सनी की उम्र 50 साल है, वह दिखते सिर्फ 30 के हैं.
साजिद खान ने लिखा है वह इस ग्रह पर 50 साल की उम्र के सबसे फिट इंसान हैं.
विजेंद्र कुमार ने भी अक्षय को विश किया है.
रितेश देशमुख ने लिखा है कि इस बार बर्थडे पर अक्षय केक नहीं खिलाएंगे, क्योंकि वो डाइट पर हैं.
वैसे टॉयलेट एक प्रेम कथा की सक्सेस को सेलिब्रेट करने के बाद अब अक्षय अब अपनी नई फिल्म गोल्ड को लेकर काफी उत्साहित हैं.