बारह अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर दो सितारों का टकराव होने जा रहा है. यह टकराव अक्षय कुमार की रुस्तम और रितिक रोशन की मोहेंजो दारो के बीच है.
रितिक की आखिरी फिल्म 2014 में 'बैंग बैंग' रिलीज हुई थी. फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया था और अब वे दो साल बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं जबकि अक्षय कुमार 2014 से 10 फिल्में दे चुके हैं. जिनके मिले-जुले नतीजे रहे हैं. वे पहली बार इस तरह के मुकाबले में फंसे हैं ऐसा नहीं है. पहली भी कई मौकों पर ऐसा हो चुका है. इसका आकलन किया वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र सैनी ने....
ऐतराज बनाम वीर जारा, 12 नवंबर, 2004
अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर की यह फिल्म सेक्सुअल हरासमेंट जैसे बोल्ड विषय पर थी. फिल्म को पसंद किया गया और इसकी काफी चर्चा भी हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 24 करोड़ रु. का कारोबार किया था. जबकि इसी दिन यश चोपड़ा की रोमांटिक फिल्म वीर जारा भी रिलीज हुई थी. जिसके गानों और शाहरुख के जादू की वजह से फिल्म ने लगभग 45 करोड़ रु. का कारोबार किया था.
एक्शन रिप्ले बनाम गोलमाल-3, 5 नवंबर, 2010
अक्षय कुमार और ऐश्वर्या राय की इस फिल्म का बुरा हश्र हुआ और 60 करोड़ रु. की लागत से बनी फिल्म सिर्फ 40 करोड़ रु. ही बॉक्स ऑफिस पर कमा सकी जबकि 40 करोड़ रु. की लागत से बनी अजय देवगन और रोहित शेट्टी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रु. का आंकड़ा पार कर गई.
वेलकम बनाम तारे जमीं पर, 21 दिसंबर, 2007
एक फिल्म कॉमेडी थी तो दूसरी एक बच्चे की जिंदगी पर. इसलिए अलग-अलग विषय होने की वजह से दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खुद को बचा ले गईं. वेलकन ने बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ रु. कमाए तो तारें जमीं पर ने 61 करोड़ रु. की कमाई की.
जान-ए-मन बनाम डॉन, 20 अक्तूबर, 2006
अक्षय कुमार को एक बार फिर शाहरुख खान के साथ कड़े मुकाबले में फंसना पड़ा था. ये वे दिन थे जब शाहरुख की बॉक्स ऑफिस पर तूती बोलती थी. इस मुकाबले में सलमान उनके साथ थे. जान-ए-मन वर्ड ऑफ माउथ की वजह से 35 करोड़ रु. का बिजनेस करते हुए ठीक-ठाक कमाई करने में कामयाब रही थी जबकि डॉन ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था और भारतीय बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 51 करोड़ रु. कमाए थे.
गर्म मसाला बनाम क्योंकि... (2 नवंबर, 2004)
सलमान खान का उन दिनों वैसा जलवा नहीं हुआ करता था जैसा आज है और इस मुकाबले में बाजी अक्षय कुमार के हाथ रही थी. गर्म मसाला एक कॉमेडी फिल्म थी, और अक्षय-जॉन की जोड़ी को काफी पसंद भी किया गया और लगभग 17 करोड़ रु. के बजट से बनी फिल्म ने 50 करोड़ रु. से ज्यादा की कमाई की थी और क्योंकि...फ्लॉप रही थी.