अक्षय कुमार की फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' का पहला गाना 'टुंग टुंग बजे' खूब पसंद किया जा रहा है. सिर्फ गाना ही नहीं बल्कि इस गाने को जिस अंदाज
में फिल्माया गया है वो भी काबिले तारीफ है. इस गाने के वीडियो में अक्षय कुमार अपने स्टंट और कलाबाजियों से पंजाबियत के रंग को दोगुना करते
नजर आ रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं अक्षय कुमार ने इस गाने में जिन स्टंट को अंजाम दिया है उसे करते वक्त वह बुरी तरह घायल हो गए. एक
स्टंट के दौरान उनके पांव में आग तक लग गई. तस्वीरों में देखें किस तरह घायल हुए अक्षय:
दरअसल अक्षय कुमार फायर रिंग के बीच से कूदने वाला स्टंट खुद परफॉर्म कर रहे थे और उसी दौरान वह आग की चपेट में आ गए हालांकि सेट
पर सुरक्षा के लिए इंतजाम मौजूद थे जिसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया.
अक्षय कुमार जैसे ही फायर रिंग वाले स्टंट को अंजाम दे रहे थे तभी उनके पैर में आग लग गई. मौके पर मौजूद ट्रेनर ने उन्हें संभाल लिया.
'टुंग टुंग बजे' गाने में अक्षय के इस स्टंट को आप देख सकते हैं.
इस स्टंट के अलावा एक और स्टंट है जिसमें अक्षय कुमार आग की लपटों से घिरी पट्टी को तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
अक्षय कुमार वाकई बॉलीवुड के स्टंटमैन और असली खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना ऐसे स्टंट्स को खुद अंजाम दिया है.