scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

खुद को आग लगाकर अक्षय कुमार ने किया खतरनाक रैंप वॉक

खुद को आग लगाकर अक्षय कुमार ने किया खतरनाक रैंप वॉक
  • 1/7
बॉलीवुड के मिस्टर कुमार के नाम से मशहूर एक्टर अक्षय कुमार हाल ही में मुंबई के एक कंसर्ट में शामिल हुए. इस दौरान खिलाड़ी कुमार का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. उन्होंने रैंप वाक की. मगर ये कोई मामुली रैंप वॉक नहीं थी. सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो रही हैं जिसमें अक्षय आग में लिपटे हैं और रैंप वॉक करते नजर आ रहे हैं.
खुद को आग लगाकर अक्षय कुमार ने किया खतरनाक रैंप वॉक
  • 2/7
वायरल हो रही फोटोज और वीडियो में वे बड़े कूल अंदाज में रैंप वाक कर रहे हैं. वे आग से लिपटे हुए हैं और उनका पूरा बदन जल रहा है. इसके बावजूद भी वे जिस सहजता के साथ वे रेड कार्पेट पर चल रहे हैं वो ये दर्शाता है कि अक्षय बॉलीवुड के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं.
खुद को आग लगाकर अक्षय कुमार ने किया खतरनाक रैंप वॉक
  • 3/7
इसके अलावा वे रोहित शेट्टी के पॉपुलर शो खतरों के खिलाड़ी में भी खास मेहमान के तौर पर शिरकत करने जा रहे हैं. मेकर्स ने खुद इस बात की जानकारी दी है. इस दौरान वे कंटेस्टेंट को केसरी चैलेंज देते हुए नजर आएंगे.
Advertisement
खुद को आग लगाकर अक्षय कुमार ने किया खतरनाक रैंप वॉक
  • 4/7
बता दें कि कलर्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका प्रोमो जारी कर दिया गया है. यहां अक्षय अपनी आगामी फिल्म केसरी का प्रोमोशन करते भी दिखेंगे.
खुद को आग लगाकर अक्षय कुमार ने किया खतरनाक रैंप वॉक
  • 5/7
प्रोमो में अक्षय कुमार कह रहे हैं- खतरा, खिलाड़ी के सामने नहीं अंदर होता है और जो अंदर की जंग जीत ले वही कहलाता है असली खिलाड़ी. ये है मेरा केसरी चैलेंज. दम है तो लेकर दिखाओ इंडिया. खतरों के खिलाड़ी 9 के ग्रैंड फिनाले में जो होगा लाइव.
खुद को आग लगाकर अक्षय कुमार ने किया खतरनाक रैंप वॉक
  • 6/7
अक्षय कुमार का इस शो के साथ गहरा लगाव रहा है. उन्होंने खतरों के खिलाड़ी के चौथे सीजन को होस्ट किया था. उस दौरान भी शो को खूब पसंद किया गया था.
खुद को आग लगाकर अक्षय कुमार ने किया खतरनाक रैंप वॉक
  • 7/7
साल 2019 अक्षय के करियर के लिए काफी अहम है. उनकी तीन फिल्में इस दौरान रिलीज होंगी. इसमें गुड न्यूज, केसरी और हाउस फुल जैसी फिल्में शामिल हैं.
Advertisement
Advertisement