64वें नेशनल अवॉर्ड्स में अक्षय कुमार को 'रुस्तम' के लिए बेस्ट एक्टर घोषित किया गया है. बेशक यह अक्षय कुमार के फैन्स के लिए बड़ी खबर है क्याेंकि इस तरह खिलाड़ी कुमार को अपना पहला अवॉर्ड मिला है.
इस अवॉर्ड के लिए अक्षय कुमार ने वाकई 'खिलाड़ी' से 'जॉली एलएलबी2' तक का लंबा सफर तय किया है. इस दौरान वह एक्शन, रोमांस और कॉमेडी से होते हुए देशभक्ति वाली फिल्मों का एक खास चेहरा बनकर उभरे.
इस लंबे सफर में अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस के भी सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी साबित हुए. उन्होंने लगातार 100 करोड़ कमाई वाली कई फिल्में दीं. उनकी हालिया रिलीज 'जॉली एलएलबी2' का प्रॉफिट मार्जिन 150% से भी ज्यादा बताया जा रहा है.
अक्षय कुमार ने अपने लंबे करियर में वैराइटी के रोल किए हैं. जहां उनको एक इमेज या जोनर में बांधने की कोशिश की गई, अगली ही फिल्म से जोरदार कमाई के साथ खुद को एक कदम और आगे ले गए.
किसी एक जोनर में ना बंधने का एक कारण ये भी है अक्षय बॉलीवुड के किसी गुट में शामिल नहीं रहे. उन्होंने अपनी समझ के हिसाब से फैसले लिए और दिखाया कि जीरो से हीरो कैसे बना जाता है.
इन दिनों अक्षय कुमार बायोपिक फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं. पैडमैन और मुगल, इसी का हिस्सा हैं. तो 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' को PM मोदी के सफाई अभियान से जुड़ी फिल्म बताया जा रहा है.
वैसे अक्षय कुमार को एक दुख था कि उनको कभी फिल्मफेयर अवॉर्ड नहीं
मिला. उन्होंने एक जगह कहा भी था कि शायद वह इस लायक नहीं हैं कि उनको
अवॉर्ड मिले.
लेकिन नेशनल अवॉर्ड मिलने के बाद से अब अक्षय कुमार को यह दुख भी नहीं रहेगा.