अक्षय कुमार फिल्म 'हॉलीडे' के निर्माता विपुल शाह के साथ फिल्म के प्रमोशन के लिए कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में पहुंचे.
अक्षय कुमार ने बिल्कुल अनोखे अंदाज में एंट्री की.
अक्षय और कपिल ने दर्शकों को खूब हंसाया.
अक्षय कुमार भी दादी की 'शगुन की पप्पी' से नहीं बच पाए. अक्षय को तीसरी बार दादी से शगुन की पप्पी मिली है.
विपुल शाह और अक्षय के साथ कॉमेडी करती दादी.
अक्षय ने सेट में पलक के साथ कुछ स्टंट सीन भी किए.
पलक और अक्षय के स्टंट सीन ने भी दर्शकों को खूब हंसाया.
अक्षय की फिल्म 'हॉलीडे' 6 जून को रिलीज हो रही है.