scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अक्षय-रवीना ने जान हथेली पर लेकर की थी टिप टिप बरसा की शूटिंग

अक्षय-रवीना ने जान हथेली पर लेकर की थी टिप टिप बरसा की शूटिंग
  • 1/7
अक्षय कुमार और रवीना टंडन की रियल लाइफ जोड़ी भले ही न बन पाई हो लेकिन इनके नाम बॉलीवुड का बारिश सबसे रोमांटिक गाना है. वो डांस और केमिस्ट्री, जो पर्दे पर कम ही नजर आती है.
अक्षय-रवीना ने जान हथेली पर लेकर की थी टिप टिप बरसा की शूटिंग
  • 2/7
बेशक हम बात कर रहे हैं अक्षय कुमार और रवीना टंडन की फिल्म मोहरा के गाने टिप टिप बरसा पानी की.
अक्षय-रवीना ने जान हथेली पर लेकर की थी टिप टिप बरसा की शूटिंग
  • 3/7
1994 में आई इस फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट पहले दिव्या भारती को लिया जाना था. लेकिन उनकी असमय हुई डेथ के बाद रवीना टंडन को साइन किया गया.
Advertisement
अक्षय-रवीना ने जान हथेली पर लेकर की थी टिप टिप बरसा की शूटिंग
  • 4/7
हालांकि फिल्म का और गाना बेहद हिट हुआ था- तू चीज बड़ी है मस्त मस्त जिसके बाद से रवीना को मस्त मस्त गर्ल कहा जाने लगा था. लेकिन इस गाने मेंं रवीना के मूव्स आज भी याद किए जाते हैं.
अक्षय-रवीना ने जान हथेली पर लेकर की थी टिप टिप बरसा की शूटिंग
  • 5/7
इस गाने को कंपोज किया था विजू शाह ने और आवाज थी अलका याज्ञनिक और उदित नारायण.
अक्षय-रवीना ने जान हथेली पर लेकर की थी टिप टिप बरसा की शूटिंग
  • 6/7
हाल ही में अक्षय ने बताया कि इस गाने की शूटिंग कैसे हुई थी. उन्होंने कहा कि उस वक्त हमें गाने के कॉन्सेप्ट के बारे में बहुत ज्यादा मालूम नहीं था. कोरियोग्राफर जो कह देता था बस वही कर लिया करते थे.
अक्षय-रवीना ने जान हथेली पर लेकर की थी टिप टिप बरसा की शूटिंग
  • 7/7
वहीं गाने की कोरियोग्राफर रेखा प्रकाश के कोरियोग्राफर पति चिन्नी प्रकाश ने एक बार कहा था कि बॉलीवुड में बारिश वाले गानों की शूटिंग करने का मतलब जान जोख‍िम में डालना है. दरअसल, पानी के बीच करंट लगने का खतरा ज्यादा रहता है और इतने साल में भी शूटिंग के हालात बदले नहीं हैं. यानी अक्षय और रवीना के जिस गाने के हम दीवाने हैं, उसमें वो जान हथेली पर लेकर डांस कर रहे थे.
Pics: Youtube
Advertisement
Advertisement