अपनी बेटी नितारा और बीवी ट्विंकल के साथ अक्षय यूएस से छुट्टियां मना कर मुंबई लौट आए हैं.
हमारे कैमरे ने अक्षय की बेटी नितारा और ट्विंकल दोनों कैद हो गए. ट्विंकल ने अपनी बेटी को गोद में उठाया हुआ था.
अक्षय ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अपनी बेटी नितारा को बाहों में थामे नजर आ रहे हैं. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'सभी अच्छी चीजों की तरह ये छुट्टियां भी पूरी हो रही हैं. अगली बार तक के लिए नन्हीं बच्ची सहित न्यूयॉर्क को अलविदा कर रहा हूं'.
अक्षय की फिल्म 'रुस्तम' 12 अगस्त को रिलीज होने वाली है, जिसमें वो नेवी ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे.
अक्षय की वाइफ ट्विंकल और बेटी नितारा ने ब्लू और व्हाइट कलर के कपड़े पहने हुए थे.