बॉलीवुड में ही नहीं, आम लोगों के बीच भी टि्वंकल खन्ना और अक्षय कुमार की पहचान एक हैप्पिली मैरिड कपल के तौर पर होती है. लेकिन उनकी ये कहानी कहां, कब और कैसे शुरू हुई, इसके बारे में कम ही लोग जानते हैं.
अक्षय और टि्वंकल की पहली मुलाकात एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी. एक आउटडोर शूट के लिए दोनों के 15 दिन के लिए साथ रहना था. टि्वंकल ने एक इंटरव्यू के दौरान इस मुलाकात का जिक्र किया था. उनकी मानें, तो उन्हें कभी नहीं लगा था कि अक्षय के साथ हुई ये पहली मुलाकात जिंदगी भर का साथ बन जाएगी. बल्कि टि्वंकल को तो यहां तक लगा था कि उन 15 दिनों के बाद उनकी और अक्षय की कभी बात भी नहीं होगी.
टि्वंकल ने एक टीवी शो के दौरान एक और दिलचस्प खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि जब उनकी मां डिंपल कपाड़िया अक्षय से पहली बार मिली थीं, तो उन्हें लगा था कि अक्षय एक गे हैं.
बताया जाता है कि अक्षय और टि्वंकल की दोस्ती जब प्यार में बदलने लगी, तब अक्षय ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया. मगर टि्वंकल उस वक्त अपने करियर पर ध्यान देना चाहती थीं. वह उस समय अपनी फिल्म मेला की शूटिंग कर रही थीं. टि्वंकल ने उस वक्त अक्षय का प्रपोजल एक्सेप्ट नहीं किया था. उन्होंने कहा था कि अगर मेला फ्लॉप हुई, तभी वह उनसे शादी करेंगी.
उन्हें लगा था कि मेला हिट होगी और फिर उन्हें सिर्फ करियर पर ध्यान देना होगा. मगर सुनने में आता है कि मेला की रिलीज के तीन दिन बाद खुद टि्वंकल ने अक्षय को फोन करके शादी के लिए हां की थी, क्योंकि मेला फ्लॉप हो गई थी.
टि्वंकल का फिल्मी करियर बेशक कुछ खास न चला हो, लेकिन लेखन की दुनिया में वह काफी एक्टिव रहती हैं. वह कई अखबारों में वीकली कॉलम्स लिखती हैं. लेकिन ये बात भी कई लोग नहीं जानते होंगे कि उनके कॉलम्स को छपने भेजने से पहले वह अक्षय से जरूर पढ़वाती हैं. एक स्कूल टीचर की तरह टि्वंकल के हर कॉलम पर अक्षय उन्हें दस में से नंबर भी देते हैं.