scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

परिवार के साथ अक्षय कुमार ने देखी फिल्म, सभी का दिखा DENIM लुक

परिवार के साथ अक्षय कुमार ने देखी फिल्म, सभी का दिखा DENIM लुक
  • 1/6

ऐसा कम ही ऐसा होता है जब खिलाड़ी अक्षय कुमार पूरे परिवार के साथ नजर आए. हाल ही में वह अपनी ब्यूटीफुल वाइफ ट्विंकल खन्ना, बेटी नितारा और बेटे आरव के साथ एक फिल्म देखने गए. इसी दौरान यह परफेक्ट फैमिली एकसाथ कैप्टचर हुई.
परिवार के साथ अक्षय कुमार ने देखी फिल्म, सभी का दिखा DENIM लुक
  • 2/6

इन तस्वीरों में सबसे खास बात यह है कि पूरे परिवार का लुक एक-दूसरे से मैच हो रहा है. सभी डेनिम लुक स्पोर्ट करते हुए दिखे. जिसमें सभी कूल नजर आ रहे थे.

परिवार के साथ अक्षय कुमार ने देखी फिल्म, सभी का दिखा DENIM लुक
  • 3/6

बेटी नितारा अक्षय की गोद में दिखी. अक्षय व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू जींस में दिखे. वहीं पापा की लाडली नितारा ब्लू ड्रेस में नजर आई. तस्वीरों में नितारा काफी क्यूट लग रही है.

Advertisement
परिवार के साथ अक्षय कुमार ने देखी फिल्म, सभी का दिखा DENIM लुक
  • 4/6
अक्षय-ट्विंकल पहले बेटी नितारा को अक्सर मीडिया के कैमरों से छिपाते थे. वह सोशल मीडिया पर बेटी की तस्वीरों में उनका चेहरा नहीं दिखाते थे. दरअसल, अक्षय नहीं चाहते थे कि छोटी सी उम्र में मीडिया की खबर बनें. लेकिन अब नितारा 5 साल की हो गई है. इसलिए वह बेटी को सामने लाने में हिचकिचाते नहीं हैं.

परिवार के साथ अक्षय कुमार ने देखी फिल्म, सभी का दिखा DENIM लुक
  • 5/6
फिल्म देखने आईं ट्विंकल खन्ना ब्लू ड्रेस में काफी सिंपल लग रही थीं, लेकिन फिर भी खूबसूरत नजर आ रही थीं.

परिवार के साथ अक्षय कुमार ने देखी फिल्म, सभी का दिखा DENIM लुक
  • 6/6

वैसे इस हफ्ते सिनेमाघरों में इत्तेफाक और थोर रिलीज हुई है. यह तो नहीं पता कि इन्होंने कौन सी फिल्म देखी. लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि फिल्म के बहाने अक्षय की फैमिली एकसाथ स्पॉट हुई. जो कि उनके फैंस के लिए ट्रीट की तरह है.
Advertisement
Advertisement