scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

वो फिल्में जिनमें दाढ़ी-मूंछ के साथ कमाल के दिखे अक्षय...

वो फिल्में जिनमें दाढ़ी-मूंछ के साथ कमाल के दिखे अक्षय...
  • 1/13
बॉलीवुड के हैंडसम हीरोज में अक्षय कुमार की अपनी स्पेशल जगह है. जिस भी लुक में आए, उसमें ही दिलों पर राज किया. ऐसे में उनका दाढ़ी-मूंछ वाला लुक भी कम नहीं है.
ये तस्वीर उनकी अगली फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' की है जिसमें वह घनी मूंछाें में दिख रहे हैं.
आगे की स्लाइड्स में देखें कि अक्षय अब कितनी बार ऐसे लुक में पर्दे पर आ चुके हैं...
वो फिल्में जिनमें दाढ़ी-मूंछ के साथ कमाल के दिखे अक्षय...
  • 2/13
'रुस्तम' में अक्षय इस लुक में दिखेंगे. वह फिल्म में पारसी नेवी ऑफिसर रुस्तम पावरी का किरदार अदा कर रहे हैं. यह किरदार नेवी कमांडर केएम नानवती पर बेस्ड है.
वो फिल्में जिनमें दाढ़ी-मूंछ के साथ कमाल के दिखे अक्षय...
  • 3/13
यह लुक अक्षय कुमार की फिल्म 'एयरलिफ्ट' का है जिसमें वह 1990 में कुवैत में छिड़ी जंग में भारतीयों की सहायता के लिए झूझते दिखाए गए हैं.
Advertisement
वो फिल्में जिनमें दाढ़ी-मूंछ के साथ कमाल के दिखे अक्षय...
  • 4/13
2004 में आई 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथि‍यों' में अक्षय स्मार्ट आर्मी ऑफिसर के लुक में दि‍खे थे. इसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन और बॉबी देओल लीड रोल में थे.
वो फिल्में जिनमें दाढ़ी-मूंछ के साथ कमाल के दिखे अक्षय...
  • 5/13
'चांदनी चौक टू चाइना' हालांकि बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई थी लेकिन अक्षय इसके साथ मूंछों वाले लुक का एक्सपेरिमेंट कर रहे थे.


वो फिल्में जिनमें दाढ़ी-मूंछ के साथ कमाल के दिखे अक्षय...
  • 6/13
अक्षय के करियर में प्रभुदेवा के डायरेक्शन में बनी 'राउडी राठौर' की एक अलग ही जगह रहेगी. साउथ की इस रीमेक में अक्षय के काम के साथ उनके मूंछों वाले लुक की भी खासी तारीफ हुई थी.
वो फिल्में जिनमें दाढ़ी-मूंछ के साथ कमाल के दिखे अक्षय...
  • 7/13
सरदार लुक में अक्षय का जबर्दस्त जलवा दिखा था 'सिंह इज किंग' में. फिल्म जितनी चली थी, उतना ही उनका लुक पसंद किया गया था.
वो फिल्में जिनमें दाढ़ी-मूंछ के साथ कमाल के दिखे अक्षय...
  • 8/13
अपने इस लुक को अक्षय ने 'सिंह इज ब्लिंग' में भी रिपीट किया था. फिल्म के प्रमोशन के दौरान भी वह इसे कैरी करते दिखे.
वो फिल्में जिनमें दाढ़ी-मूंछ के साथ कमाल के दिखे अक्षय...
  • 9/13
'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा' में अक्षय घनी मूंछों के साथ दिखे थे. फिल्म भले ही ज्यादा नहीं चली लेकिन अक्षय का लुक खासा स्मार्ट था.
Advertisement
वो फिल्में जिनमें दाढ़ी-मूंछ के साथ कमाल के दिखे अक्षय...
  • 10/13
अक्षय कुमार की 'गब्बर इज बैक' अपनी तरह की एक अलग ही फिल्म थी और उसी के साथ उनका लुक भी...
वो फिल्में जिनमें दाढ़ी-मूंछ के साथ कमाल के दिखे अक्षय...
  • 11/13
दाढ़ी में हल्की सफेदी, जिसे साल्ट एंड पेपर लुक भी कहा जाता है, के इस स्टाइल में अक्षय नजर आए थे फिल्म 'ब्रदर्स' में. बेशक यह अंदाज उनके जूनियर एक्टर पर भारी पड़ा था...
वो फिल्में जिनमें दाढ़ी-मूंछ के साथ कमाल के दिखे अक्षय...
  • 12/13
'स्पेशल 26' बॉलीवुड की बेहतरीन थ्र‍िलर फिल्मों में से एक है. इसके किरदार में अक्षय कुमार मूंछों वाले लुक के साथ उतरे और हर सीन में उनका काम गजब का रहा.
वो फिल्में जिनमें दाढ़ी-मूंछ के साथ कमाल के दिखे अक्षय...
  • 13/13
'बेबी' में स्पेशल ऑफिसर ऑन ड्यूटी के रोल में अक्षय कुमार गजब थे. उनके स्मार्ट लुक को एक स्पेशल टच दिया था उनकी मूंछों ने, जो हमारे हिसाब से अब तक का बेस्ट है.
इस बारे में अाप क्या कहते हैं...
Advertisement
Advertisement