‘इंडियाज डांसिंग सुपरस्टार’ के भव्य समापन समारोह में बॉलीवुड सितारे अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा पहुंचे.
अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा 15 अगस्त को रिलीज हो रही फिल्म ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा’ का प्रचार करने यहां पहुंचे.
इस शो के विजेताओं की घोषणा अक्षय और सोनाक्षी ने की. स्टार प्लस के रियलिटी शो ‘इंडियाज डांसिंग सुपरस्टार’ में दिल्ली के एमजे5 समूह ने बाजी मारी.
मुकाबले के अंतिम दौर में एमजे5 ने चार प्रतियोगियों -अक्षय पाल, पद्मिनी और देबाशीष, लोयोला समूह और पालदेन और ख्याति- के साथ मुकाबला जीतकर आईडीएस ट्रॉफी और 50 लाख का नकद पुरस्कार अपने नाम कर लिया.
एमजे5 ग्रुप को पहले ही इस जीत का हकदार माना जा रहा था. विजेता की घोषणा होते ही उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वे उछल पड़े और अपने जीत का जश्न मनाने के लिए एक दूसरे को गले लगाने लगे.
सोनाक्षी सिन्हा ने 'मस्ती मस्ती मस्ती मस्त कलंदर' गीत पर जमकर ठुमके लगाए.
कार्यक्रम के समापन समारोह में रितेश ने अपने कुछ लोकप्रिय गानों के प्रदर्शन से बॉलीवुड का तड़का भी लगाया. छोटे पर्दे पर रितेश का यह पहला कार्यक्रम है. रितेश, अक्षय कुमार और सोनाक्षी एक साथ नाचते हुए.
27 अप्रैल को शुरू हुए आईडीएस में नृत्य निर्देशक एश्ले लोबो, गीता कपूर और बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने निर्णायक की भूमिका निभाई, इसके साथ ही टीवी अभिनेता रवि दुबे और ऐश्वर्या सखूजा ने कार्यक्रम की मेजबानी की.