एक्टर अक्षय खन्ना का जन्म 28 मार्च 1975 को हुआ था. वो 42 साल के हो गए हैं लेकिन अभी तक कुंवारे हैं.
हालांकि अक्षय के कई अफेयर्स रहे हैं, लेकिन कोई भी शादी के मुकाम तक नहीं पहुंच पाया.
हाल ही में उन्होंने कहा है कि वो अब ज्यादा फिल्में करेंगे और कभी शादी नहीं करेंगे. उनका मानना है कि वो लंबे समय तक एक रिलेशन में नहीं रह सकते.
अक्षय का एक्ट्रेस तारा शर्मा से अफेयर था. लेकिन दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया. बाद में उनका ब्रेकअप हो गया.
एक फिल्म के दौरान अक्षय और रिया सेन को भी एक-दूसरे से प्यार हो गया था. कहा जाता है कि रिया ने जॉन अब्राहम के लिए अक्षय को छोड़ दिया था. फिर जब जॉन संग उनका ब्रेकअप हुआ तो वो अक्षय के पास वापस लौट आईं. लेकिन कुछ ही समय में उनका अक्षय संग रिश्ता भी टूट गया.
ब्रिटिश मॉडल सेरा के साथ भी अक्षय का रिश्ता था. इंग्लैंड की ट्रिप के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी. सेरा इंडिया भी शिफ्ट हो गई थीं और उन्होंने अपना फैशन बिजनेस शुरू कर लिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय ने सेरा को धोखा दिया. सेरा के होते हुए उन्होंने एक जर्मन लड़की के साथ अफेयर कर लिया था.
अक्षय खन्ना की फिल्म 'मॉम' 7 जुलाई को रिलीज हुई है.