संजय लीला भंसाली की नई फिल्म 'राउडी राठौड़' के स्टार्स अक्षय और सोनाक्षी ने राजस्थान फैशन वीक में जलवे बिखेरे.
दोनों कलाकारों ने रैंप पर डांस के अलावा बॉलीवुड फैशन और स्टाइल के जलवे बिखेरे.
डिजाइनर महिमा मदान के साथ रैंप पर मॉडल जेसी रंधावा.
शो के आखिरी दिन बॉलीवुड सितारे अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा के साथ-साथ रेसलर संग्राम सिंह, मॉडल पायल और निशा कोठारी, एजाज खान और सिंगर बाजपेयी ने रैंप पर जलवे बिखेरे.
रैंप पर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करते हुए जेसी रंधावा और रोहित वर्मा.
मॉडल के साथ रैंप पर चलते हुए अमित तलवार.
रैंप पर जलवे बिखेरते हुए संग्राम सिंह, नित्या बजाज बिरला और पायल रहतोगी.
रैंप पर संग्राम सिंह, नित्या बजाज बिरला और पायल रहतोगी.
शहर की यंग डिजाइनर गीतांजली रावत ने एम्ब्रॉयडरी, गोटा पत्ती, सिक्वेंस वर्क एक्सप्लोर किया, वहीं डिजाइनर महिमा मदान के कॉस्टयूम्स भी रैंप पर नजर आएं.
शो के आखिरी दिन डिजाइनर्स शरद राघव, पीएम जूलिया, नित्या, पायल और विक्रम फडनिस ने अपने कलेक्शन को रैंप का उतारा.