scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

एक्ट्रेस अवनीत ने 12वीं में स्कोर किए 74%, पढ़ाई के दौरान हुआ था डेंगू

एक्ट्रेस अवनीत ने 12वीं में स्कोर किए 74%, पढ़ाई के दौरान हुआ था डेंगू
  • 1/10
टीवी शो अलादीन: नाम तो सुना होगा फेम एक्ट्रेस अवनीत कौर ने 12वीं पास कर ली है. अवनीत ने HSC बोर्ड में 74 प्रतिशत स्कोर किए हैं. अवनीत को सोशल मीडिया पर फैंस से बधाईयां मिल रही है.

एक्ट्रेस अवनीत ने 12वीं में स्कोर किए 74%, पढ़ाई के दौरान हुआ था डेंगू
  • 2/10
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में अवनीत ने बताया कि कैसे उन्होंने पढ़ाई और शूट के दौरान मैनेज किया. मालूम हो अवनीत ने सीरियल अलादीन को अब अलविदा कह दिया है.
एक्ट्रेस अवनीत ने 12वीं में स्कोर किए 74%, पढ़ाई के दौरान हुआ था डेंगू
  • 3/10
इंटरव्यू के दौरान अवनीत ने उन दिनों को भी याद किया जब उन्हें डेंगू हो गया था. वे डेंगू से रिकवर हो रही थी और काम, पढ़ाई और एग्जाम के बीच बैलेंस करने की कोशिश करती थीं.
Advertisement
एक्ट्रेस अवनीत ने 12वीं में स्कोर किए 74%, पढ़ाई के दौरान हुआ था डेंगू
  • 4/10
अवनीत ने कहा- मुझे डेंगू हुआ था. मैं उससे रिकवर हो रही थी. मुझे याद है वो समय जब मेरे एग्जाम थे और मैं शूटिंग से छुट्टी नहीं ले सकती थी.

एक्ट्रेस अवनीत ने 12वीं में स्कोर किए 74%, पढ़ाई के दौरान हुआ था डेंगू
  • 5/10
काम के साथ मुझे हर चीज में बैलेंस करना पड़ता था. मुझे याद है मुझे वीडियो शूट के लिए फुकेट जाना था. वहां से वापस आने के बाद मेरे पास पढ़ाई करने का समय नहीं था. मैं सीधे एग्जाम देने गई थी.

एक्ट्रेस अवनीत ने 12वीं में स्कोर किए 74%, पढ़ाई के दौरान हुआ था डेंगू
  • 6/10
उस वक्त मुझे काफी स्ट्रेस हो गया था. मेरा काफी वजन घट गया था. लेकिन आखिर में सब कुछ ठीक हुआ इसलिए मैं काफी खुश हूं.
एक्ट्रेस अवनीत ने 12वीं में स्कोर किए 74%, पढ़ाई के दौरान हुआ था डेंगू
  • 7/10
अवनीत को इंडस्ट्री में काम करते हुए 10 साल हो गए हैं. अवनीत ने अपने स्कूल वालों का भी शुक्रिया अदा किया है. जिनके सपोर्ट की बदौलत अवनीत काम और पढ़ाई में तालमेल बैठा पाईं.
एक्ट्रेस अवनीत ने 12वीं में स्कोर किए 74%, पढ़ाई के दौरान हुआ था डेंगू
  • 8/10
अवनीत ने कहा- मैंने पढ़ाई में बहुत मेहनत की है. ऐसा भी समय रहा है जब मैं एग्जाम देने के बाद सीधे शूट पर गई हूं. ये मैंने काफी समय तक किया है.
एक्ट्रेस अवनीत ने 12वीं में स्कोर किए 74%, पढ़ाई के दौरान हुआ था डेंगू
  • 9/10
अवनीत कौर ने जीटीवी के शो डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स के अपने करियर की शुरूआत की थी. यहां सेमी फिनाले से पहले वे बाहर हो गई थीं.
Advertisement
एक्ट्रेस अवनीत ने 12वीं में स्कोर किए 74%, पढ़ाई के दौरान हुआ था डेंगू
  • 10/10
इसके बाद अवनीत डांस के सुपरस्टार्स में दिखीं. अवनीत ने सीरियल मेरी मां से एक्टिंग डेब्यू किया था. वे कई शोज में काम कर चुकी हैं. लेकिन अलादीन में यास्मिन के किरदार ने उन्हें लोकप्रिय बनाया.
Advertisement
Advertisement