रॉकस्टार में सहायक अभिनेत्री बनी अदिती को लंदन, पेरिस, न्यूयॉर्क में मुख्य भूमिका में लिया गया है. अनु मेनन की ये फिल्म दो मार्च को सिनेमाघरों में आ रही है. अदिती के साथ अली जफर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
2/7
अली जफर मशहूर हिंदी फिल्म चश्म-ए-बुद्दूर के रिमेक में भी नजर आएंगे.
3/7
लंदन, पेरिस, न्यूयॉर्क के प्रमोशन में अली जफर ने अदिती की पेंटिंग भी बनाई.
Advertisement
4/7
अली जफर इससे पहले बॉलीवुड में तेरे बिन लादेन और मेरे ब्रदर की दुल्हन में भी काम कर चुके हैं.
5/7
फिल्म के प्रमोशन के दौरान पाकिस्तानी गायक और अभिनेता अली जफर के अलग-अलग रूप दिखाई दिए. अली पेंटिंग करने में भी माहिर हैं.
6/7
अली जफर अभिनेता होने के साथ-साथ गायक भी हैं, गिटार बजाना भी जफर को बहुत पसंद है.
7/7
शुक्रवार को अली जफर और अदिती राव की मूवी लंदन, पेरिस, न्यूयॉर्क रिलीज हो रही है. दोनों ही सितारे अपनी मूवी के प्रमोशन में जुटे हुए हैं.