बॉलीवुड कपल ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी को लेकर पिछले काफी समय से खबरें आ रही हैं. माना जा रहा था कि ये जोड़ी अप्रैल 2020 में शादी करेंगे. अब खबर है कि इस जोड़ी ने शादी की रजिस्ट्री के लिए बांद्रा फैमिली कोर्ट में एप्लीकेशन डाल दी है.
एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक ऋचा और अली ने 15 फरवरी 2020 को अपनी एप्लीकेशन जमा करवाई थी. तो मैरिज रजिस्ट्रेशन के नियमों के अनुसार 15 मार्च के बाद अली और ऋचा कभी भी शादी कर सकते हैं.
हालांकि अभी अली फजल और ऋचा चड्ढा दोनों अपने कामों में फंसे हुए हैं. माना जा रहा है कि ये दोनों अपने काम 31 मार्च तक निपटा लेंगे. इसके बाद अप्रैल में दोनों शादी करेंगे.
खबर है कि अली और ऋचा की शादी की तैयारियां पूरे जोरों पर हैं. ये दोनों अप्रैल के मध्य में शादी करने वाले हैं. इनकी शादी मुंबई के कोर्ट में होगी.
ऋचा और अली के प्रवक्ता ने न्यूज पोर्टल को बताया कि रजिस्ट्रेशन की डेट ले ली गई है. इसके बाद शादी के लिए तीन महीने का समय खुल जाएगा. ये जोड़ी अप्रैल के आखिरी हफ्ते में ऑफिशियल रजिस्ट्रेशन के बारे में सोच रही है. इसके बाद शादी का सेलिब्रेशन शुरू होगा. दोनों के घरवाले इस बात से खुश हैं.
बता दें कि साल 2012 में अली फजल और ऋचा चड्ढा की मुलाकात फिल्म फुकरे के दौरान हुई थी. साल 2015 में दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया. अली और ऋचा के बीच प्यार के साथ-साथ अच्छी दोस्ती भी है और ये दोनों एक दूसरे के काम की भी इज्जत करते हैं.