'बिग बॉस' के घर वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले अली कुली मिर्जा को घर में एंट्री करते ही कैप्टन बना दिया गया है. लेकिन यह बात शायद
घरवालों को रास नहीं आ रही.
घर के पहले कैप्टन के तौर पर वे अपनी जिम्मेदारी को काफी गंभीरता से लेते नजर आएंगे और पूरे घर का मुआयना करेंगें. पूरे घर को काफी गंदा और बिखरा देखने
के बाद वह घर में 'स्वच्छता अभियान' की शुरुआत करेंगे.
'बिग बॉस' के घर में कुछ भी आसानी से नहीं मिलता है और कोई भी पल बिना हंगामे के नहीं गुजरता है. ऐसा ही कुछ आज देखने को मिलेगा जब 'बिग बॉस' लग्जरी
बजट की घोषणा करेंगे.
लग्जरी टास्क के चलते घरवालों को लग्जरी आइटम्स खरीदने के लिए 1,400 पॉइंट मिलेंगे. लग्जरी आइटम्स स्टोर में रखे जाएंगे, लेकिन इन्हें लेना इतना आसान
नहीं होगा. क्योंकि 'बिग बॉस' सारे लग्जरी आइटम्स को स्टोर में फैला देंगे और महज दो मिनट के अंदर ही घरवालों को 1,400 प्वाइंट्स में ही सामान खरीदना
होगा.
अली कुली द्वारा घर में चलाए गए 'स्वच्छता अभियान' में घरवाले बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते नजर आएंगे जिसमें सुशांत अपने स्टाइलिश लुक के साथ घर में झाड़ू लगाते
दिखेंगे.
घर में गौतम भी सफाई करते नजर आएंगे. घर में अली कुली की ओर से चलाए गए 'स्वच्छता अभियान' के तहत घरवाले 'बिग बॉस' के घर को साफ करते नजर
आएंगे.