बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘2 स्टेट्स’ को जमकर प्रमोट कर रहे हैं. इसी प्रमोशन के लिए आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर ने मुंबई में 7 अप्रैल को चेतन भगत के नॉवेल ‘2 स्टेट्स’ का नया कवरपेज लॉन्च किया है.
2 स्टेट्स’ नॉवेल का जो नया कवरपेज लॉन्च किया गया है, उसमें ‘2 स्टेट्स’ फिल्म का पोस्टर है. इस पोस्टर में आलिया, अर्जुन और उनकी फैमिली है.
नॉवेल के कवरपेज को लॉन्च करना भी आलिया-अर्जुन की फिल्म के प्रमोशन का ही एक हिस्सा है.
नए कवर पेज के लॉन्च में वैसे आलिया-अर्जुन की शानदार केमिस्ट्री भी देखने को मिली.
इसी बीच आलिया भट्ट ने सेल्फी भी क्लिक की.
इस मौके पर चेतन भगत और उनकी पत्नी अनुषा भगत भी मौजूद रहीं. ‘2 स्टेट्स’ के न्यू कवरपेज लॉन्च में चेतन भगत, अर्जुन और आलिया ने नॉवेल और फिल्म से जुड़ी ढेर सारी बातें शेयर की.
आलिया-अर्जुन स्टारर ‘2 स्टेट्स’ एक रोमांटिक-ड्रामा फिल्म है. फिल्म की कहानी चेतन भगत के नॉवेल ‘2 स्टेट्स’ पर ही आधारित है. फिल्म में अर्जुन कपूर और आलिया ने रोमांटिक कपल का किरदार निभाया है.
2 स्टेट्स’ में आलिया-अर्जुन के अलावा रोनित रॉय, अमृता सिंह, रेवती और अंकित चित्राल भी अहम किरदार निभा रहे हैं. अभिषेक के निर्देशन में बनी यह फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज हो रही है.
कवरपेज लॉन्च में पहुंची आलिया ब्लू ड्रेस में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थीं.