एक्ट्रेस आलिया भट्ट बॉलीवुड की सबसे कूल और स्टाइलिश डीवाज में से एक हैं. वह अक्सर अपने लुक्स और अपनी एसेसरीज को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. अब आलिया की कुछ नई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही हैं जिनमें वह ग्रीन कलर के स्टाइलिश एथनिक वियर में नजर आ रही हैं. आलिया की इन तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है. हालांकि कुछ फैन्स ऐसे भी हैं जिन्हें इस फोटोशूट से थोड़ी दिक्कत है.
आलिया भट्ट ने ग्रीन कलर के इस एथनिक वियर के साथ न्यूड मेकअप किया है और कानों में स्टाइलिश ईयररिंग्स पहने हैं. उन्होंने बालों का बन बनाया हुआ है और नॉर्मल एक्सप्रेशन्स के साथ तस्वीरें खिंचवाई हैं.
आलिया भट्ट की इन तस्वीरों को सब्यसाची के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. इसके अलावा इन्हें कई अलग-अलग फैन पेजों पर शेयर किया गया है.
आलिया की इन तस्वीरों की काफी तारीफ हो रही है लेकिन कुछ फैन्स हैं जिन्हें इस पर थोड़ी आपत्ति है. एक यूजर ने लिखा, "क्या तुम लोग उसे सब्यसाची से दूर रख सकते हो प्लीज. इसकी वजह से वह दीपिका की तरह दिखने लगी है. फैन्स उसकी 2016 वाली वाइब्स मिस कर रहे हैं."
यूजर ने लिखा कि आलिया एक फन पर्सनैलिटी है. वह एक बबली गर्ल है और उसे अपनी वास्तविक पर्सनैलिटी में रहना चाहिए.
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र में बिजी हैं. फिल्म में उनके किरदार के बारे में अब तक खास जानकारी सामने नहीं आई है.
फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं और इसमें उनके साथ रणबीर कपूर लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे. फिल्म में अमिताभ बच्चन भी अहम किरदार निभा रहे हैं.
(Image Source: Instagram)