अंबे वैली इंडिया ब्राइडल फैशन वीक का अंतिम दिन खास रहा. बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने रैंप पर पहली बार अपना जलवा दिखाया.
अंबे वैली इंडिया ब्राइडल फैशन वीक में आलिया भट्ट शो स्टॉपर थी. आलिया भट्ट ने गोल्डन गाउन के साथ डिजाइनर तरुण ताहिलियानी की डिजाइन की गई खूबसूरत गोल्ड ज्यूलरी पहनी. आलिया की ज्यूलरी 'हिंदू मैरिज ट्रेडिशन' के 'सात फेरों' से प्रेरित थी.
इस शो में अजवा (AZVA) का ज्यूलरी कलेक्शन देखने को मिला. शो को वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने स्पोंसर किया था.
आलिया भट्ट जैसे ही रैंप पर उतरीं, उनकी अदाओं और मनमोहक मुस्कान ने मानो समां थाम दिया.
लाल रंग की साड़ी पर गोल्ड ज्यूलरी के साथ रैंप पर चलती एक मॉडल.
रैंप पर पहली बार वॉक करने के अनुभव के बारे में आलिया भट्ट ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि रैंप पर डेब्यू करने का इससे बेहतर मौका कोई और हो सकता था. ये मेरे लिए काफी अच्छा अनुभव रहा.'
तरुण ताहिलियानी ने कई तरह के परिधान प्रस्तुत किए, जिनमें हैवी ब्राइडल लहंगे, अनारकली गाउन और साडि़यां भी थीं.
लीजा हेडन ने भी रैंप पर जलवे बिखेरे.
लीसा हेडन सिल्वर कलर के लहंगे में काफी खूबसूरत लग रही थीं.
तरुण ताहिलियानी की कलेक्शन के लिए लीसा हेडन शॉ स्टॉपर थीं. सिल्वर लहंगे पर पारदर्शी पल्लू में से लीसा की खूबसूरती झांक रही थीं.
सिर को पल्लू से ढके लीसा हेडन इस शो में खासी चर्चा का विषय रहीं.
तरुण ताहिलियानी ने कई लहंगों को इस तरह डिजाइन किया था, जिनमें लहंगों के बैक पर विशेष काम किया गया था.
साड़ी और लहंगा पहने जब मॉडल्स एक साथ मंच पर आईं.
शादी के बारे में बात करते हुए 20 वर्षीय 'स्टूडेंट ऑफ द ईअर' आलिया भट्ट ने कहा कि जब भी वे शादी करेंगी तो मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया लहंगा पहनना पसंद करेंगी.
यह लहंगा सबसे भिन्न था. इसमें फूलों के रंगों और डिजाइन का का इस्तेमाल किया गया था.
यह आलिया की पहली रैंप वॉक थी. आलिया से जब पूछा गया कि क्या रैंप पर चलने से पहले वह नर्वस थीं, तो आलिया ने कहा कि वे काफी नर्वस थीं. शो से एक दिन पहले ज्यादा नर्वस थी, पर काफी एंजॉय किया.
रैंप पर खूबसूरत साड़ी पहने एक मॉडल.
आलिया ने बताया कि उन्हें फैशन की बहुत ज्यादा समझ नहीं है. आलिया को जो अच्छा लगता है, वही पहनती हैं.
तस्वीर में अनारकली लहंगे की बैक का प्रदर्शन करती एक मॉडल.
आलिया ने कहा, 'वैसे भी मुझे गलतियां करना काफी अच्छा लगता है. अभी तो मेरी सीखने की उम्र है.'
तस्वीर में लाल और ऑरेंज कलर के लहंगे खास थे.
पिंक कलर के लहंगे और गोल्ड ज्यूलरी के कंबीनेशन में रैंप पर वॉक करती मॉडल्स.
आलिया भट्ट ने रैंप पर चलते-चलते डांस करना भी शुरू कर दिया.
खूबसूरत आलिया भट्ट ने रैंप वॉक को एंजॉय तो किया ही, काफी मस्ती भी की.
एक खास तरह की साड़ी में एक मॉडल.
लाल, गोल्डन और ऑरेज कलर का लहंगा पहनकर रैंप पर वॉक करती एक मॉडल.
लाल और ऑरेंज कलर के लहंगे भी प्रस्तुत किए गए. खासकर ब्राइडल ज्यूलरी के साथे ये लहंगे खूब जमे.
लीसा हेडन को घेरे बाकी मॉडल्स.
शो में कई मॉडल्स ने रैंप पर वॉक की. इस दौरान कई खूबसूरत साडि़यों का भी प्रदर्शन हुआ.
तरुण ताहिलियानी की अन्य मॉडल्स के बीच लीसा हेडन.