आलिया भट्ट शानदार एक्ट्रेस हैं ये तो आप जानते ही हैं और अपनी पिछली फिल्मों में उन्होंने ये भी दिखा दिया कि वो अच्छा गा भी सकती हैं. लेकिन अब उन्होंने एक नए प्रोफेशन में कदम रखा है. आलिया ने एक ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल के लिए 'आलिया' नाम से फैशन सीरीज डिजाइन करने के लिए करार किया है.
आलिया ने कहा कि फैशन से उनका लगाव फिल्ममेकर करन जौहर की वजह से है.
आलिया ने कहा कि शुरुआत में उन्हें फैशन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी और न ही उन्हें फैशन से ज्यादा लगाव था, लेकिन फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' की शूटिंग के दौरान उनमें फैशन में दिलचस्पी पनपने लगी.
फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में आलिया को रोल भी ऐसा ही कुछ था.
उन्होंने बताया, 'असल में मेरे फैशन से जुड़ने के पीछे करन (जौहर) का बड़ा हाथ है, उन्हें फैशन की अच्छी जानकारी है. वह मुझे बताते हैं कि कब मैंने गलत तरीके से कपड़े पहन रखे हैं या कब मैं अच्छी लग रही हूं.'
पेशेवर फैशन की बात करें तो आलिया को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा पसंद हैं.
आलिया के कलेक्शन का फैशन शो हुआ.
आलिया का फैशन कलेक्शन ऑनलाइन वेबसाइट 'जबांग' पर उपलब्ध होगा.