scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अब फैशन डिजायनर बनीं आलिया भट्ट

अब फैशन डिजायनर बनीं आलिया भट्ट
  • 1/8
आलिया भट्ट शानदार एक्ट्रेस हैं ये तो आप जानते ही हैं और अपनी पिछली फिल्मों में उन्होंने ये भी दिखा दिया कि वो अच्छा गा भी सकती हैं. लेकिन अब उन्होंने एक नए प्रोफेशन में कदम रखा है. आलिया ने एक ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल के लिए 'आलिया' नाम से फैशन सीरीज डिजाइन करने के लिए करार किया है.
अब फैशन डिजायनर बनीं आलिया भट्ट
  • 2/8
आलिया ने कहा कि फैशन से उनका लगाव फिल्ममेकर करन जौहर की वजह से है.
अब फैशन डिजायनर बनीं आलिया भट्ट
  • 3/8
आलिया ने कहा कि शुरुआत में उन्हें फैशन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी और न ही उन्हें फैशन से ज्यादा लगाव था, लेकिन फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' की शूटिंग के दौरान उनमें फैशन में दिलचस्पी पनपने लगी.
Advertisement
अब फैशन डिजायनर बनीं आलिया भट्ट
  • 4/8
फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में आलिया को रोल भी ऐसा ही कुछ था.
अब फैशन डिजायनर बनीं आलिया भट्ट
  • 5/8
उन्होंने बताया, 'असल में मेरे फैशन से जुड़ने के पीछे करन (जौहर) का बड़ा हाथ है, उन्हें फैशन की अच्छी जानकारी है. वह मुझे बताते हैं कि कब मैंने गलत तरीके से कपड़े पहन रखे हैं या कब मैं अच्छी लग रही हूं.'

अब फैशन डिजायनर बनीं आलिया भट्ट
  • 6/8
पेशेवर फैशन की बात करें तो आलिया को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा पसंद हैं.
अब फैशन डिजायनर बनीं आलिया भट्ट
  • 7/8
आलिया के कलेक्शन का फैशन शो हुआ.
अब फैशन डिजायनर बनीं आलिया भट्ट
  • 8/8
आलिया का फैशन कलेक्शन ऑनलाइन वेबसाइट 'जबांग' पर उपलब्ध होगा.
Advertisement
Advertisement