बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट को डरावनी फिल्में करने में मजा आता है और उनका कहना है कि वह फिल्म 'मर्डर' और 'राज' के अगले संस्करण में काम करना चाहेंगी.
19 वर्षीय आलिया ने फिल्म 'मर्डर 3' के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, 'डरावनी फिल्मों में हमेशा डरे और सहमें दिखना बहुत मुश्किल है.
उन्होंने कहा कि अगर 'मर्डर 4' या 'राज 4' बनती है तो वो इसमें जरूर काम करना चाहेंगी.'
आलिया ने निर्देशक विशेष भट्ट की तारीफ करे हुए कहा, 'मैंने दर्शकों के साथ यह फिल्म देखी और मुझे यह अच्छी लगी. मुझे लगता है कि इस फिल्म के साथ 'मर्डर' श्रृंखला एक कदम आगे बढ़ी गई है.
आलिया का कहना है, 'एक बहन के नाते मुझे विशेष पर गर्व है जिन्होंने इतनी दिलचस्प फिल्म बनाई है.'
आलिया ने पिछले साल फिल्मकार करन जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ दि ईयर' से अपनी फिल्मी शुरुआत की थी.
आलिया फिलहाल अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ '2 स्टैट्स' फिल्म की शूटिंग कर रही हैं.