'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से लेकर 'हम्पी शर्मा की दुल्हनियां' तक आलिया की पिछली सभी फिल्में सुपरहिट रही हैं. जाहिर तौर पर आलिया के सितारें बुलंदी पर हैं और उनकी इस अदा को देखकर यही समझ आता है कि अभी तो बस शुरुआत है.
बॉलीवुड की युवा ब्रिगेड में आलिया के साथ ही परिणीति चोपड़ा भी अपनी अलग और खास पहचान बना चुकी हैं. दोनों ही बोल्ड और बिंदास हैं और खास बात यह कि दोनों की दोस्ती भी खूब जमती है.
आलिया के प्रशंसक और फिल्मी दुनिया के आलोचक क्यूट फेस के साथ बिंदास एटिट्यूड को आलिया की यूएसपी मानते हैं. फिल्म विशेषज्ञों की मानें तो आलिया की यही बात उन्हें यूथ और उम्रदराज दर्शक वर्ग में पॉपुलर बनाता है.
आलिया की बात हो और उनके पहले हीरो और डायरेक्टर की न हो, ऐसे तो हालात नहीं. अपनी पहली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के कोस्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा और निर्देशक करण जौहर के साथ लेट नाइट पार्टी में आलिया.
एक के बाद एक बेहतरीन और सुपरहिट फिल्में देने वाली आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म 'शानदार' की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर की जोड़ी है. खूबसूरत आलिया और क्यूट शाहिद की यह जोड़ी हाल ही फिल्म के सेट पर कुछ इस अंदाज में नजर आई.