वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट करण जौहर के घर पार्टी मनाने के लिए पहुंचे. तीनों को आपस में खूब मस्ती करते देखा गया. सिद्धार्थ, आलिया और वरुण ने करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी.
वरुण और सिद्धार्थ आपस में बातचीत करते नजर आए.
दोनों की मस्ती पार्किंग से ही शुरू हो गई थी.
वरुण, आलिया और सिद्धार्थ के बीच बहुत अच्छी दोस्ती है. 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' को एक साल पूरा हो गया है और इस मौके पर तीनों बहुत खुश हैं.
आलिया भट्ट यहां 'नो मेकअप' लुक में पहुंची.
वरुण लाल शर्ट और काली जैकेट पहने यहां पहुंचे.
सिद्धार्थ नीली डेनिम और ग्रे स्वेटशर्ट पहने पार्टी करने पहुंचे.