scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बॉलीवुड की नई मां: निरुपा रॉय किरण खेर के बाद अब इन्हें मिल रहा है तमगा

बॉलीवुड की नई मां: निरुपा रॉय किरण खेर के बाद अब इन्हें मिल रहा है तमगा
  • 1/7
बॉलीवुड फिल्मों में जिस तरह हीरो हीरोइनों और विलेन्स को लेकर एक चलन होता है ठीक उसी तरह मां, पिता और चाची के किरदारों को लेकर भी एक तरह का चलन है. यानी इस तरह के किरदार करने वाले कलाकार कई बार इसी तरह के किरदारों में नजर आने लगते हैं. दिवंगत एक्ट्रेस निरुपा रॉय और एक्ट्रेस किरण खेर इस तरह के किरदार करने के चलते लोकप्रिय हुई थीं और अब बॉलीवुड की एक अदाकारा इन्हीं दिग्गज एक्ट्रेसेज की जगह लेती नजर आ रही हैं.

हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस अल्का अमीन के बारे में.
बॉलीवुड की नई मां: निरुपा रॉय किरण खेर के बाद अब इन्हें मिल रहा है तमगा
  • 2/7
1988 में दिल दरिया नाम के टीवी सीरियल से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अल्का ने साल 2003 में अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म की. इस फिल्म का नाम था स्वराज और इसमें उन्होंने लीलावती नाम का किरदार निभाया था जिन्हें खूब सराहा गया.
बॉलीवुड की नई मां: निरुपा रॉय किरण खेर के बाद अब इन्हें मिल रहा है तमगा
  • 3/7
वर्तमान समय की बात करें तो अल्का ने रोमियो अकबर वॉल्टर, लुका छिपी, माया और केदारनाथ जैसी कई हिट फिल्मों में मां का किरदार निभाया है. रोमियो अकबर वॉल्टर ने जहां अपने काम से उन्होंने लोगों को भावुक कर दिया वहीं बधाई हो और लुका छिपी में लोगों को हंसाया भी.
Advertisement
बॉलीवुड की नई मां: निरुपा रॉय किरण खेर के बाद अब इन्हें मिल रहा है तमगा
  • 4/7
पहली फिल्म स्वराज के बाद अल्का ने दम लगा के हईशा, मेरी शादी में जरूर आना और खजूर पे अटके जैसी कई फिल्में की हैं. कुल मिलाकर अल्का का 16 सालों का फिल्मी करियर है.
बॉलीवुड की नई मां: निरुपा रॉय किरण खेर के बाद अब इन्हें मिल रहा है तमगा
  • 5/7
इससे पहले उन्होंने छोटे पर्दे पर भी लंबे वक्त तक काम किया है. बड़े पर्दे पर काम करने से पहले अल्का ने 31 साल तक टीवी धारावाहिकों में काम किया है.
बॉलीवुड की नई मां: निरुपा रॉय किरण खेर के बाद अब इन्हें मिल रहा है तमगा
  • 6/7
छोटे पर्दे और बड़े पर्दे के अलावा अल्का ने डिजिटल सेक्टर में भी हाथ आजमाया है. वह वेब सीरीज Sex Chat with Pappu and Papa में काम करती नजर आई थीं.
बॉलीवुड की नई मां: निरुपा रॉय किरण खेर के बाद अब इन्हें मिल रहा है तमगा
  • 7/7
(Image Source: Instagram and YouTube)
Advertisement
Advertisement