मशहूर सिंगर अल्का यागनिक का आज जन्मदिन है. वो आज 51 साल की हो गई हैं. साल 1980 में रिलीज हुई फिल्म 'पायल की झंकार' में उन्होंने पहला गाना गाया था. हिंदी के साथ- साथ उन्होंने पंजाबी, राजस्थानी, गुजराती, तमिल और भी बहुत सी भाषाओं में गाने गाए.
अल्का यागनिक की शादी 1989 में नीरज कपूर से हुई. अल्का और नीरज की एक बेटी है जिनका नाम सायशा है. तस्वीरों में देखें- कैसी दिखती हैं सायशा.
सायशा की उम्र 27 साल है और वो अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं. सायशा ने अपनी मां से प्रेरणा लेते हुए संगीत सीखा है. खबरों की मानें तो सायशा अभिनेत्री हेमा मालिनी और ऐशवर्या के लिए गाना गाना चाहती हैं.
सायशा ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़ी हैं लेकिन उन्होंने इसे अपना करियर नहीं चुना. उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ मार्केटिंग से एमबीए किया है.