scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

दोस्त पारस की मां संग खराब नहीं माहिरा के रिश्ते, इस फोटो ने दिया सबूत

दोस्त पारस की मां संग खराब नहीं माहिरा के रिश्ते, इस फोटो ने दिया सबूत
  • 1/8
बिग बॉस 13 में पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की दोस्ती को काफी पसंद किया गया था. पारस-माहिरा की दोस्ती शो से निकलने के बाद भी कायम हैं. दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ समय बिताते हुए स्पॉट किए जाते हैं.
दोस्त पारस की मां संग खराब नहीं माहिरा के रिश्ते, इस फोटो ने दिया सबूत
  • 2/8
अब माहिरा की एक तस्वीर बिग बॉस लवर्स के बीच वायरल हो रही है, जिसमें माहिरा को पारस और उनकी मां के साथ देखा जा सकता है. माहिरा की पारस की मां संग बॉन्डिंग देखते ही बनती है.

दोस्त पारस की मां संग खराब नहीं माहिरा के रिश्ते, इस फोटो ने दिया सबूत
  • 3/8
तीनों की ये सेल्फी फोटो टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है. इसकी एक अहम वजह भी है. दरअसल, ऐसी कई खबरें आई थीं कि पारस की मां माहिरा को खासा पसंद नहीं करती हैं. लेकिन ये तस्वीर इन सभी खबरों के गलत साबित करती है.

Advertisement
दोस्त पारस की मां संग खराब नहीं माहिरा के रिश्ते, इस फोटो ने दिया सबूत
  • 4/8
बता दें, जब पारस से मिलने उनकी मां बिग बॉस 13 में आई थीं. तो उन्होंने माहिरा शर्मा को खास अटेंशन नहीं दी थी. वे माहिरा से कुछ नाराज सी नजर आई थीं. इसी के बाद से खबरें आने लगीं कि वे माहिरा को पंसद नहीं करती हैं.
दोस्त पारस की मां संग खराब नहीं माहिरा के रिश्ते, इस फोटो ने दिया सबूत
  • 5/8
खैर, इस फोटो ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है. बात करें पारस-माहिरा के बॉन्ड की तो उनकी दोस्ती लगातार मजबूत होती दिख रही है. इसी मद्देनजर उनके रिलेशन में होने की भी अटकलें हैं.
दोस्त पारस की मां संग खराब नहीं माहिरा के रिश्ते, इस फोटो ने दिया सबूत
  • 6/8
लेकिन माहिरा-पारस ने इन खबरों को बेबुनियाद बताया है. उनके मुताबिक, वे दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं, इससे ज्यादा कुछ नहीं. पिछले दिनों दोनों का म्यूजिक वीडियो बारिश रिलीज हुआ है.
दोस्त पारस की मां संग खराब नहीं माहिरा के रिश्ते, इस फोटो ने दिया सबूत
  • 7/8

इस गाने में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिली थी. सोशल मीडिया पर #pahira ट्रेंड में रहता है. पारस-माहिरा के साथ में फोटोशूट की भी चर्चा रहती है.

दोस्त पारस की मां संग खराब नहीं माहिरा के रिश्ते, इस फोटो ने दिया सबूत
  • 8/8

उनके हाल ही में कराए गए उनके एक फोटोशूट में फ्रेंडशिप गोल्स साफ नजर आया. दोनों की खट्टी मीठी केमिस्ट्री लोगों का भायी. पारस-माहिरा शो के निकलने के बाद कई बार गेट टुगेदर कर चुके हैं.

PHOTOS: INSTAGRAM


Advertisement
Advertisement