बॉलीवुड हो या हॉलीवुड, कुछ अभिनेत्रियों के शौक चर्चा में बने रहते हैं.
रीस विदरस्पून
'दिस मीन्स वॉर' की स्टार रीस विदरस्पून को 'एंटीक लिनेन' के कलेक्शन का शौक है.
प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड अदाकारा प्रियंका चोपड़ा का अभिनय तो शानदार है, लेकिन साथ ही PC को गाने का भी शौक है. जल्द ही वो एक इंटरनेशनल पॉप एल्बम भी रिलीज करने वाली हैं.
जेनिफर एनिस्टन
जेनिफर एनिस्टन को एडवेंचर का शौक है. कैंपिंग और हाइकिंग के अलावा इंटरनेट सर्फिंग उनके शौक की लिस्ट में शुमार हैं.
एंजेलिना जॉली
एंजेलिना जॉली के टैटू प्रेम से तो हम सब वाकिफ हैं. इसके अलावा एंजी को सड़क पर लोगों को देखने का अजीब शौक है.
सराह जेसिका पार्कर
स्टाइलिश स्टार सराह जेसिका पार्कर को बुनाई का शौक है.
निकोल किडमैन
ऑस्कर विजेता निकोल किडमैन अपने 'निटेंडो' पर खेलने का बहुत शौक है.