scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कभी पक्के दोस्त थे अमर सिंह-अमिताभ, फिर ऐसे आई थी रिश्तों में दरार

कभी पक्के दोस्त थे अमर सिंह-अमिताभ, फिर ऐसे आई थी रिश्तों में दरार
  • 1/8
समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह का शनिवार की दोपहर निधन हो गया. वो पिछले काफी समय से बीमार थे और उनका सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. अमिताभ बच्चन और अमर सिंह की दोस्ती एक दौर में काफी चर्चा में रही है. हालांकि बाद में कुछ कारणों के चलते दोनों के संबंध काफी ज्यादा बिगड़ गए थे. कैसे हुई अमिताभ और अमर सिंह की दोस्ती और फिर कैसे बिगड़ी बात? चलिए जानते हैं.
कभी पक्के दोस्त थे अमर सिंह-अमिताभ, फिर ऐसे आई थी रिश्तों में दरार
  • 2/8
तो चलिए आपको बताते हैं कि अमिताभ और अमर सिंह की दोस्ती कैसे हुई और क्या वजह थी जो दोस्ती टूट गई. बात 90 के दशक की है जब अमिताभ बच्चन अपने करियर के बुरे दौर में थे. उनकी कंपनी ABCL दिवालिया हो चुकी थी और तब अमर सिंह उनकी जिंदगी में जैसे देवदूत बनकर आ गए.
कभी पक्के दोस्त थे अमर सिंह-अमिताभ, फिर ऐसे आई थी रिश्तों में दरार
  • 3/8
अमिताभ के बारे में अमर सिंह खुद ये बात कह चुके हैं कि जब बड़े कॉर्पोरेट घरानों ने भी अमिताभ की मदद करने से इनकार कर दिया था तब उस वक्त उन्होंने अमिताभ को डूबने से बचाया था. अब सवाल उठता है कि एक दिग्गज नेता और राजनेता की दोस्ती कैसे हुई? तो बता दें कि सहारा ग्रुप के मालिक सुब्रत राय से अमर सिंह ने अमिताभ बच्चन की दोस्ती कराई थी.
Advertisement
कभी पक्के दोस्त थे अमर सिंह-अमिताभ, फिर ऐसे आई थी रिश्तों में दरार
  • 4/8
कहा जा सकता है कि अमिताभ की शौहरत ने सहाराश्री की मदद की. कॉर्पोरेट डीलर से दिग्गज नेता बने अमर सिंह ने अमिताभ और सहाराश्री के कद को भुनाया.
कभी पक्के दोस्त थे अमर सिंह-अमिताभ, फिर ऐसे आई थी रिश्तों में दरार
  • 5/8
दोनों के रिश्ते बिगड़ने उस वक्त शुरू हुए जब 2010 में समाजवादी पार्टी के साथ बगावत में बच्चन परिवार अमर सिंह के साथ खड़ा नहीं हुआ.
कभी पक्के दोस्त थे अमर सिंह-अमिताभ, फिर ऐसे आई थी रिश्तों में दरार
  • 6/8
अमर को उम्मीद थी कि उनके साथ जया बच्चन भी समाजवादी पार्टी छोड़ेंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उल्टा जया ने अमर को निशाने पर ले लिया. लिहाजा अमिताभ-जया इसके बाद अक्सर अमर के निशाने पर रहने लगे.
कभी पक्के दोस्त थे अमर सिंह-अमिताभ, फिर ऐसे आई थी रिश्तों में दरार
  • 7/8
अमर सिंह ने न सिर्फ जया बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के रिश्तों को लेकर बच्चन परिवार पर निशाना साधा बल्कि उन्होंने एक वीडियो जारी करके एक बार ट्विटर पर जया बच्चन को उनके संसद में दिए गए बयान के लिए घेरा था और बच्चन परिवार द्वारा की गई फिल्मों के लिए उन्हें खरी खोटी सुनाई थी.
कभी पक्के दोस्त थे अमर सिंह-अमिताभ, फिर ऐसे आई थी रिश्तों में दरार
  • 8/8
मालूम हो कि कुछ दिनों पहले ही अमर सिंह का किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था.
Advertisement
Advertisement