अमीषा पटेल जहां जाती हैं अपने हुस्न के जलवे बिखेर देती हैं.
ब्लू साड़ी में अमीषा का हुस्न और भी निखरकर सामने आता है.
अमीषा के पास भले ही फिल्मों का अंबार न लगा हो, लेकिन वे हर इवेंट में दिखाई जरूर देती हैं.
अवॉर्ड शो हो या किसी की बर्थडे पार्टी या कोई और मौका अमीषा पटेल अपने हुस्न के जलवे बिखेरने से परहेज नहीं करती.
बॉलीवुड में अमीषा पटेल के दीवानों की कोई कमी नहीं है.
इस तरह के रेड हॉट ड्रेस में अमीषा के हुस्न का कोई जवाब नहीं.
अमीषा पटेल फिल्मों में भले ही कम नजर आती हों, लेकिन अवॉर्ड शो में वे अपनी उपस्थिति दर्ज जरूर कराती हैं.
फैशन में भी अमीषा बिल्कुल अप टू डेट रहती हैं, इसीलिए तो उनके फैशन के बड़े-बड़े दीवाने हैं.