मशूहर अमेरिकी कॉमेडियन जैरी लुइस का 20 अगस्त 2017 को को निधन हो गया. वे अपने कॉमेडी शो के
लिए जाने जाते थे. जैरी पिछले साल अमेरिकी चुनाव के दौरान अपने राजनीतिक बयानों से चर्चा में आए थे.
उन्होंने आईएसआईएस के खिलाफ अमेरिकी नीतियों के मामले में बराक ओबामा का विरोध और डोनाल्ड ट्रम्प का
समर्थन किया था.
जैरी लुइस ने कहा था कि डोनाल्ड ट्रम्प शोमैन हैं, इससे पहले हमारे पास कभी
प्रेसीडेंट की चेयर पर बैठने के लिए कोई शोमैन नहीं रहा है.
जैरी ने 2011 में एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा था कि मशूहर अमेरिकन अदाकारा मर्लिन मुनरो से उनका
लव अफेयर रहा है. वे भी मुनरो के लवर्स में से एक थे. उन्होंने कहा, 'मर्लिन ने उसी तरह सेक्स का इस्तेमाल
किया, जिस तरह मैंने ह्यूमर का किया.' मर्लिन ने भी एक बार अपनी सेक्सीएस्ट मैन की लिस्ट में जैरी का नाम लिया था.
जैरी लुइस का बचपन गरीबी में बीता था. वे स्कूल की ड्रेस के साथ फटे हुए मोजे पहनते थे. जब लुइस अमीर
हो गए तो अपने बीते दिनों को जवाब देने के लिए लुइस ने तय किया कि वे कभी मोजों को एक बार पहनने के
बाद उन्हें दोबारा इस्तेमाल नहीं करेंगे.
जैरी की प्रशंसा एक बार महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन ने भी की थी. 1943 में 17 साल की उम्र में
लुइस ने टीवी पर एक डांसिंग शो किया था. यह आइंस्टीन को बहुत पसंद आया. उन्होंने लुइस को मिलने बुलाया
और कहा, वाकई तुलने कमाल का काम किया है.
अपनी फिल्मों की शूटिंग के दौरान फिल्म सेट को जैरी हमेशा खुला रखते थे. वे अपने प्रशंसकों से कहते थे कि
ये बंद सेट नहीं है, आइये और जैरी की फिल्म देखिए.
जैरी दूसरे विश्व युद्ध के समय सेना में भर्ती होकर अपने देश के लिए लड़ना चाहते थे, लेकिन उन्हें रिजेक्ट कर
दिया गया, क्योंकि उनके ह्रदय की गति सामान्य नहीं थी. वे मेडिकली फिट नहीं पाए गए थे.
जैरी ने पहला स्टेज शो पांच साल की उम्र में किया था. उन्होंने अपने कॅरियर की शुरुआत सिंगिंग से की थी. जैरी ने कई गाने भी लिखे.वे जहां भी जाते हैं, अपने अवॉर्ड साथ लेकर चलते हैं. 2009 में कान फिल्म फेस्टिवल में जैरी लुइस पूरा एक
बैग अवॉर्ड्स से भरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस अटेंड करने पहुंचे थे.