scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

मास्क पहन सब्जी लेने गए मिलिंद सोमन, शेयर कीं सुनसान सड़कों की तस्वीरें

मास्क पहन सब्जी लेने गए मिलिंद सोमन, शेयर कीं सुनसान सड़कों की तस्वीरें
  • 1/8
लॉकडाउन के बीच एक्टर और फिटनेस मॉडल मिलिंद सोमन घर से बाहर निकले. मास्क पहनकर मिलिंद मुंबई स्थित दादर में ग्रॉसरी शॉप जाने के लिए बाहर निकले. इस दौरान हमेशा भीड़ से खचाखच भरी रहने वाली सड़कें खाली और सुनसान थीं.
मास्क पहन सब्जी लेने गए मिलिंद सोमन, शेयर कीं सुनसान सड़कों की तस्वीरें
  • 2/8
मिलिंद सोमन ने इंस्टा पर लॉकडाउन के बीच बाहर निकलने का अनुभव साझा किया है. साथ ही उन्होंने खाली पड़ी सुनसान सड़कों की तस्वीरें भी साझा की हैं.

मास्क पहन सब्जी लेने गए मिलिंद सोमन, शेयर कीं सुनसान सड़कों की तस्वीरें
  • 3/8

मिलिंद ने लिखा- कल पहली बार मार्केट जाने के लिए बाहर निकला. कोई गाड़ियां नहीं. मास्क पहने लोग. बहुत बहुत शांत. लकी महसूस हुआ कि घर से कुछ दूरी पर ही ताजी सब्जियां मिलीं.
Advertisement
मास्क पहन सब्जी लेने गए मिलिंद सोमन, शेयर कीं सुनसान सड़कों की तस्वीरें
  • 4/8
हम आज जिस तरह के हालातों में हैं, कई लोगों के पास बहुत कम है. जब मैं सुनता हूं कि लोग अपने शहर, गांव जाने के लिए 100 किमी पैदल चलकर जा रहे हैं, उनके पास खाना और पानी नहीं है. मुझे पता है मुझे कई चीजों का आभारी होना चाहिए.
मास्क पहन सब्जी लेने गए मिलिंद सोमन, शेयर कीं सुनसान सड़कों की तस्वीरें
  • 5/8
मार्केट में चीजें अच्छे से ऑर्गनाइज्ड थीं. सड़कों पर लोग दुकान के बाहर एक-दूसरे से फासले पर खड़े थे. मैंने कभी लोगों को लाइन में इतने अच्छे से खड़े हुए नहीं देखा.

मास्क पहन सब्जी लेने गए मिलिंद सोमन, शेयर कीं सुनसान सड़कों की तस्वीरें
  • 6/8
मिलिंद ने कहा- मुझे एक बड़े बदलाव की शुरूआत होती दिख रही है. शायद आने वाले सालों में हम नए सोशल ऑर्डर को देखें, जिसके बारे में हमने कभी कल्पना नहीं की थी.

मास्क पहन सब्जी लेने गए मिलिंद सोमन, शेयर कीं सुनसान सड़कों की तस्वीरें
  • 7/8
बता दें, क्वारनटीन में मिलिंद सोमन अपनी पत्नी संग समय बिता रहे हैं. पिछले दिनों उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें अंकिता उनके सिर पर तेल लगा रही थीं.
मास्क पहन सब्जी लेने गए मिलिंद सोमन, शेयर कीं सुनसान सड़कों की तस्वीरें
  • 8/8
मिलिंद और उनकी पत्नी दोनों ही फिटनेस फ्रीक हैं. लॉकडाउन की वजह से वे रनिंग तो नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन घर पर वर्कआउट कर फिट रहने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement