बॉलीवुड में बहुत से एक्टर्स ऐसे हैं, जो बढ़िया काम के बावजूद बड़ा नाम कमाने में सफलता नहीं पा सके और उन्हीं में से एक हैं अमित साध. एक्टर अमित साध ने बॉलीवुड में ठीकठाक शुरुआत की थी और फिर उन्होंने बड़ी और बढ़िया फिल्मों में काम किया. लेकिन फिर भी उनका नाम इतना बड़ा नहीं हुआ, जितना होना चाहिए था.
आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको बता रहे हैं अमित साध के बारे में कुछ अनजानी बातें:
अमित साध का जन्म 5 जून 1979 को दिल्ली में हुआ था. 21 साल की उम्र में अमित घर छोड़कर मुंबई में कुछ बड़ा बनने के लिए चले गए थे. उन्होंने टीवी इंडस्ट्री से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की.
अमित साध को 2002 में सीरियल क्यों होता है प्यार में पहली बार देखा गया था. इसके बाद उन्होंने आवाज, गन्स एंड रोजेज, कोहिनूर और साक्षी जैसे सीरियलों में काम किया है.
साल 2010 में अमित साध ने अपनी किस्मत को बॉलीवुड में आजमाया. उन्होंने हॉरर फिल्म फूंक 2 से अपना डेब्यू किया था. बाद में उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत और राजकुमार राव स्टारर फिल्म काई पो छे में भी काम किया. फिल्म को काफी सराहा गया था. लेकिन अमित के हिस्से ज्यादा सराहना नहीं आई.
इसके बाद उन्होंने सलमान खान की फिल्म सुल्तान में आकाश ओबेरॉय का रोल निभाया. आकाश, सुल्तान को ऊपर उठने में मदद करता है. इस रोल से उन्होंने सभी का दिल जीता और उन्हें अपनी एक पहचान मिली.
अमित साध को और भी बड़ी फिल्मों के ऑफर तो मिले लेकिन उनका फेम उतना ही रहा. सुल्तान के साथ उन्होंने अमिताभ बच्चन संग फिल्म सरकार 3, सोनाक्षी सिन्हा संग अकीरा, अक्षय कुमार संग गोल्ड जैसी बड़ी फिल्मों में काम किया. उन्हें सराहना भी मिली लेकिन आज भी उनकी फैन फॉलोइंग काफी कम है.
अमित साध अभी तक कई रियलिटी शोज में भी नजर आ चुके हैं. उन्होंने बिग बॉस, नच बलिए, खतरों के खिलाड़ी आदि शोज में हिस्सा लिया है. इसके साथ ही वे अमेजन प्राइम की मशहूर सीरीज ब्रीद में आर माधवन के साथ भी काम कर चुके हैं.
Photos: @theamitsadh