'काई पो चे' में ओमी का किरदार निभा रहे अमित साध ने टीवी सीरियल्स से अपना करियर शुरू किया था.
अमित का कहना है, एक दिन दिमाग में फितूर पैदा हो गया कि मुझे ऐक्टिंग करनी है. लेकिन दोस्तों ने मेरा बात का मजाक बना लिया. बस इसी खुंदक में मैं मुंबई आ गया.'
अमित ने बताया, 'मुझे नीना गुप्ता ने अपने सीरियल क्यूं होता है प्यार के लिए चुना. इस तरह मुझे पहला ब्रेक मिला.' फिर कुछ समय तक टीवी करता रहा. टीवी करने के बाद मैं ऐक्टिंग कोर्स करने के लिए न्यूयॉर्क के स्ट्रासबर्ग ऐक्टिंग स्कूल गया.