बच्चन परिवार कुछ दिन पहले ही अबू धाबी में अपने शाही अवतार में बिजनेस मैन अभिजीत राजान की बेटी अनुष्का राजन की शादी अटेंड करने पहुंचे. बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन इस शाही शादी से गायब दिखीं.
इस खास मौके पर अभिषेक बच्चन अपनी मुंह बोली बहन अनुष्का राजन के साथ बैठे नजर आए. अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम अंकाउट पर अभिषेक के साथ एक वीडियो शेयर किया है जिसमें अनुष्का ने कैप्शन लिखा कि जब आप अपने दूल्हे को इंतजार कराने का निर्णय लेते हैं.
अभिषेक बच्चन अबू धाबी में अनुष्का के भाइयों के साथ मराठी फिल्म 'सैराट' के लोकप्रिय गीत 'झिंगाट' पर डांस करते हुए दिखे.
जूनियर बच्चन ने अपनी छोटी बहन अनुष्का राजन के बिग डे को स्पेशल बनाने के लिए लाइट पिंक कलर के कुर्ते के साथ फ्लोरल साफा मैच किया था जिसमें वह बेहद जच रहे थे.
जूनियर बच्चन और ब्राइड अनुष्का के भाईयों नें उनके डी-डे पर 'ब्रदर्स ऑफ द ब्राइड' कैप्शन के साथ एक यादगार फोटो भी किल्क करवाई.
इस मौके के लिए अमिताभ बच्चन भी पिंक साफा और कुर्ते में दिखाई दिए.
अनुष्का राजन, बच्चन परिवार के काफी करीब हैं और अभिषेक को अपना भाई मानती हैं. इस खास मौके के लिए अनुष्का सब्यसाची के फ्लोरल लंहगे में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहीं थी.