मंगलवार 20 जनवरी 2015 को मुंबई के एक पंच सितारा होटल में फिल्म 'शमिताभ' का म्यूजिक लॉन्च किया गया. यह लॉन्च इस मायने में ऐतिहासिक रहा कि यहां एक ही मंच पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और अभिनय में उस्ताद कमल हासन मौजूद थे.
कार्यक्रम के दौरान म्यूजिक डायरेक्टर इल्लैया राजा को उनके बेहतरीन
संगीतमय सफर के लिए सम्मानित किया गया. इल्लैया अब तक 1000 फिल्मों में
संगीत दे चुके हैं.
अमिताभ बच्चन की आगामी फिल्म 'शमिताभ' का म्यूजिक भी इल्लैया राजा ने ही दिया है.
इस खास मौके पर अमिताभ बच्चन की आगामी फिल्म 'शमिताभ' की पूरी टीम मौजूद रही.
फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा धनुष और कमल हासन की बेटी अक्षरा हासन प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं.
मौका खास था तो मेहमानों की लिस्ट भी खास थी. इस दौरान फिल्मी दुनिया के कई नामी सितारे और फिल्म निर्माण से जुड़ी हस्तियां नजर आईं. समारोह में बोनी कपूर ने पत्नी श्रीदेवी के साथ शिरकत की.
सितारों से सजी इस शाम में अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन और मशहूर गीतकार गुलजार भी मौजूद थे.
जया बच्चन के साथ ही अमिताभ के बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वार्या राय बच्चन ने भी मंच पर महानायक का साथ दिया.
अमिताभ बच्चन ने 'शमिताभ' के सॉन्ग 'पिडली सी बातें' को अपनी आवाज दी है. ऐसे में सितारों की शाम इस आवाज के बिना तो अधूरी रहती.
मेहमानों की फेहरिस्त में तबू का नाम भी शामिल था.
कमल हासन अपनी दोनों बेटियों के साथ कार्यक्रम में शरीक हुए. 'शमिताभ' से उनकी छोटी बेटी अक्षरा हासन (बाएं) बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं, वहीं बड़ी बेटी श्रुति हासन पहले ही हिंदी और दक्षिण भारतीय फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज करवा चुकी हैं.
शाम भले ही सितारों से सजी थी, लेकिन सबकी नजर फिल्मी दुनिया के तीन महारथी अमिताभ बच्चन, कमल हासन और रजनीकांत पर ही टिकी थी.
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के तीन मेगास्टार्स पूरे समारोह के दौरान एक-दूसरे से बातचीत और हंसी-ठिठोली करते देखे गए.
इस दौरान अमिताभ, रजनीकांत और कमल हासन के बीच बातचीत का एक सेशन भी रखा गया. बातचीत में इल्लैया राजा का संगीतमय सफर मुख्य विषय था.
अभी तक 'शमिताभ' के दो ट्रेलर लॉन्च हो चुके हैं, जिसे दर्शकों की खूब सराहना मिल रही है. यह फिल्म 6 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
'शमिताभ' धनुष की दूसरी हिंदी फिल्म है. वह इससे पहले 'रांझणा' में सोनम कपूर के साथ दमदार अभिनय कर चुके हैं. वह रजनीकांत के दामाद भी हैं.
कार्यक्रम के दौरान एक-दूसरे से गुफ्तगू करते धनुष और ऐश्वर्या राय बच्चन.
मिलने-मिलाने के कुछ खास पलों में रजनीकांत और इल्लैया राजा.
रजनीकांत ने बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या के साथ भी लंबे समय तक बातचीत की. दोनों फिल्म डायरेक्टर शंकर की फिल्म 'रोबोट' में साथ काम कर चुके हैं.
कमल हासन की दोनों बेटियों अक्षरा (बाएं) और श्रुति (दाएं) के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन.
अक्षरा हासन मां सारिका के साथ. पीछे पिता कमल हासन भी बैठे हुए हैं.
कमल हासन ने अपनी बड़ी बेटी श्रुति हासन के साथ चकमते कैमरों को इस अंदाज में पोज दिया. श्रुति 'लक', 'दिल तो बच्चा है जी' और 'डी-डे' जैसी हिंदी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने हाल ही रिलीज 'तेवर' में आइटम नंबर भी किया है.
बताया जाता है कि इस म्यूजिक लॉन्च के लिए अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज में एक ऑडियो क्लिप के साथ सभी को निमंत्रण भेजा था.